प्रशांत किशोर का दावा- इस बार प्रवासी मज़दूर, युवा X फैक्टर, जनसुराज को मिलेगी जीत

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड वोटिंग हुई है।एनडीए, महागठबंधन से अलग प्रशांत किशोर का दावा है कि इस बार प्रवासी मज़दूर और युवा ‘X फैक्टर’ हैं।दोनों वर्ग बदलाव के लिए मतदान कर रहे हैं।

Update: 2025-11-08 15:29 GMT
प्रशान्त किशोर का दावा- बदलाव के लिए युवा, प्रवासी मज़दूर मतदान कर रहे

जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है।प्रशांत किशोर ने कहा है कि इस बार महिला नहीं बल्कि प्रवासी मज़दूर और युवा मतदाता ‘X फैक्टर’ होंगे।सुपौल में पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने यह बात कही।प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार युवा मतदाता और प्रवासी मज़दूर बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा कि “प्रवासी मज़दूर मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में अपने परिवार के साथ घर आ रहे हैं।इससे पहले उन्होंने एनडीए को समर्थन दिया था क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं था।’’ प्रशांत किशोर ने दावा किया कि इस बार उनकी पार्टी को समर्थन मिल रहा है। प्रशांत किशोर ने सुपौल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने आरजेडी के ‘जंगलराज’ का डर दिखाकर प्रवासी मज़दूरों का वोट लिया।लेकिन अभी उनको ज़मीनी स्थिति की जानकारी नहीं है।’’

जन सुराज ही विकल्प है : प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने दावा किया कि पिछले 35 साल से बिहार के मतदाता बदलाव के लिए विकल्प का इंतज़ार कर रहे थे।लेकिन उन्हें विकल्प नहीं नज़र आ रहा था।इस बार उन्हें जनसुराज के रूप में मज़बूत विकल्प मिला है।पीके ने कहा कि जिनको बिहार में जंगलराज लौटने की आशंका है उनको जनसुराज के रूप में मज़बूत विकल्प मिला है।प्रशांत किशोर ने कहा कि पहले 15 साल लालू राज और उसके बाद 20 साल तक नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में शासन किया लेकिन उसके बावजूद पलायन, बेरोजगारी बनी हुई है।


वोट चोरी बिहार में मुद्दा नहीं- 

पीके ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस की वोट चोरी का आरोप बिहार में कोई मुद्दा नहीं बन पाया है।’’किसी को भी पूछ लीजिए पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान हुआ वहाँ किसी का भी नाम मतदाता सूची से हटाया नहीं गया है।’’ राहुल गांधी को प्रशांत किशोर ने नसीहत देते हुए कहा कि बिहार में वोट चोरी न कभी मुद्दा था, न है।राहुल गांधी विपक्ष के नेता के तौर पर बीजेपी से लड़ रहे हैं, लेकिन बिहार के लोगों को वोट चोरी से कोई मतलब नहीं है।

Tags:    

Similar News