दिल्ली में कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, खाली कराया कैंपस

दिल्ली में स्कूलों में बम होने की अफवाहों को अभी ज्यादा समय नहीं बीता है, अब अफवाहबाजों ने कोर्ट को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है।;

Update: 2025-04-16 07:45 GMT
बम की अफवाह के बाद दिल्ली की द्वारका कोर्ट को खाली कराया गया (फोटो : The Federal)

दिल्ली के द्वारका स्थित जिला अदालत में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अदालत को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे कोर्ट परिसर को तुरंत खाली करा लिया गया।

सभी जजों को जिला जज की ओर से संदेश भेजा गया, जिसमें तत्काल कोर्ट खाली कराने के निर्देश दिए गए। इसके चलते सभी मामलों की सुनवाई को अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

धमकी भरे ईमेल से हड़कंप

मिली जानकारी के अनुसार, कोर्ट के प्रशासनिक विभाग को सुबह करीब 10:30 बजे एक ईमेल मिला, जिसमें अदालत को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जैसे ही सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई, वे तुरंत मौके पर पहुंचीं और कार्रवाई शुरू कर दी।

बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड मौके पर

सुरक्षा एजेंसियों ने अदालत परिसर को पूरी तरह खाली कराकर बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से तलाशी शुरू कर दी है। कोर्ट के चप्पे-चप्पे की गहन जांच की जा रही है ताकि किसी भी खतरे की संभावना को खत्म किया जा सके।

साइबर सेल कर रही जांच, सुरक्षा कड़ी

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ईमेल को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी किसने और किस उद्देश्य से दी है। फिलहाल कोर्ट परिसर की सुरक्षा को और अधिक कड़ा कर दिया गया है। मामले की जांच तेजी से जारी है।

Tags:    

Similar News