बम की अफवाह या साजिश? दिल्ली के 20 स्कूलों को धमकी

दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। छात्रों, टीचर्स और अभिभावकों में दहशत है। वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड को सतर्क किया गया है।;

Update: 2025-07-18 04:15 GMT
इससे पहले 16 जुलाई तो द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम की धमकी मिली थी।

Delhi School Bomb Threat:  दिल्ली में शुक्रवार को एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया जब 20 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) ने पुष्टि की है कि इनमें रोहिणी सेक्टर-3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल भी शामिल हैं।जैसे ही स्कूल प्रशासन को ईमेल के जरिए धमकी की जानकारी मिली, तुरंत दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। सुरक्षा बलों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पूरे परिसर की बारीकी से तलाशी शुरू कर दी।

स्कूलों को कराया गया खाली, चल रहा सर्च ऑपरेशन

सावधानी बरतते हुए सभी संबंधित स्कूलों को तुरंत खाली कराया गया। छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया, और फिलहाल स्कूल परिसरों में तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा में कोई ढील नहीं बरती जा रही है।

आम आदमी पार्टी ने साधा निशाना

आज 20 से ज़्यादा स्कूलों को बम की धमकी मिली है! सोचिए, बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों पर इस मानसिक आघात का क्या असर पड़ा होगा।दिल्ली में शासन की सभी चारों इंजन – उपराज्यपाल, पुलिस, सीबीआई और ईडी – बीजेपी के नियंत्रण में हैं, फिर भी हमारे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पा रहे!यह बेहद चौंकाने वाला है!



चार दिनों में 40 स्कूलों को मिली धमकी

दिल्ली में बीते चार दिनों के भीतर करीब 40 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि अब तक की सभी जांचों में ये मेल फर्जी साबित हुए हैं। फिर भी इस तरह की घटनाएं छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में डर और तनाव पैदा कर रही हैं। यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में इस तरह की ईमेल धमकियों ने स्कूलों को निशाना बनाया है। पिछले साल भी इसी तरह की कई घटनाएं सामने आई थीं, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी थी।

कौन फैला रहा है दहशत?

हर बार की तरह इस बार भी यही सवाल उठ रहा है। इन धमकियों के पीछे आखिर कौन है? क्यों कोई लगातार ईमेल के जरिए स्कूलों को निशाना बना रहा है? दिल्ली पुलिस की साइबर सेल इन धमकियों की सोर्स ट्रेस करने में जुटी है। हालांकि अब तक कोई ठोस सुराग सामने नहीं आया है।

Tags:    

Similar News