बैंक क़र्ज़ से परेशान कपड़ा व्यवसायी ने पत्नी,बेटी के साथ जान दी

सुसाइड नोट में किया क़र्ज़ का जिक्र, कहा और कोई रास्ता नहीं;

By :  Shilpi Sen
Update: 2025-07-01 05:45 GMT
1- शोभित और बेटी ख्याति 2- शोभित, पत्नी शुचिता और बेटी ख्याति

द फ़ेडरल न्यूज़/लखनऊ

लखनऊ में एक कपड़ा व्यवसायी ने बैंक के क़र्ज़ से परेशान होकर पत्नी और बेटी के साथ आत्महत्या कर ली।शोभित रस्तोगी बैंक से 40-45 लाख का लोन लेने की वजह से परेशान थे।व्यापारी ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें लोन का जिक्र है।मोहल्ले के लोगों ने इस बात की पुष्टि की है कि रिकवरी के लिए बैंक वाले अक्सर घर भी आते थे।पुलिस के अनुसार शोभित ने कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाया था।


लखनऊ में चौक इलाके के अशरफाबाद मोहल्ले में कपड़ा व्यवसायी शोभित रस्तोगी(48) अपने पुश्तैनी मकान के एक हिस्से में अपनी पत्नी शुचिता ( 45 वर्ष ) और 16 साल की बेटी ख्याति के साथ रहते थे।बेटी हाई स्कूल की छात्रा थी।शोभित के दो भाई अलग अपने अपने परिवारों के साथ रहते थे।शोभित की बेटी ने तड़के फ़ोन कर अपनी ताई को जानकारी दी कि मम्मी पापा की हालत बिगड़ गई है।इसलिए जल्दी डॉक्टर को लेकर आइए।इस पर ताऊ शेखर वहाँ पहुँचे पर दरवाज़ा बंद मिला।जब डुप्लीकेट चाभी से दरवाज़ा खोला तो शोभित और बेटी ख्याति बिस्तर पर पड़े मिले।और पत्नी शुचिता आँगन में पड़ी मिली।तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था।तीनों को ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहाँ उनको मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने अनुसार शोभित ने जहरीला पदार्थ डाल कर ख़ुद कोल्ड ड्रिंक पी और अपनी पत्नी और बेटी को भी पिलाया।मौक़े से सुसाइड नोट, टूटी चूड़ियाँ और कोल्ड ड्रिंक की बोतल, ग्लास और कुछ दूसरे सामान मिले हैं जिनको जाँच के लिए फोरेंसिक टीम ने क़ब्ज़े में ले लिया है।घर के लोगों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है।हालांकि पुलिस को जो सुईसाइड नोट मिला है उसमें परिजनों और किसी के मदद ना करने का भी आरोप है।सुसाइड नोट में लिखा है ‘बैंक से क़र्ज़ लिया है।चुका नहीं पा रहे हैं।क़र्ज़ बढ़ता ही जा रहा है।जान देने के अलावा कोई रास्ता नहीं है…।’

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक़ मौके से कई दस्तावेज़ मिले हैं जिसमें एक 30 लाख के लोन का एक काग़ज़ भी मिला है।पुलिस को घर से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें बैंक से कर्ज लेने और चुका न पाने के कारण रिकवरी एजेंटों से परेशान होने का भी जिक्र है।मोहल्ले वालों को भी इस लोन की जानकारी थी।पुलिस को मोहल्ले वालों ने बताया कि कई बार रिकवरी एजेंट घर भी आते रहे।लेकिन किसी को ये अंदाज़ा नहीं था कि शोभित ऐसा कदम उठाएँगे।पुलिस ने अनुसार शोभित काफ़ी आवसाद में थे। सुसाइड से पहले उन्होंने पूरी तैयारी भी की।उन्होंने एक दिन पहले ही जाकर घर की डुप्लीकेट चाभी अपने भाई को दे दी थी।शोभित की शहर के जानकीपुरम इलाके में जुगल फैशन पॉइंट नाम से दुकान थी।आस-पास के दुकानदारों ने इस बात की पुष्टि की है कि कई बार एजेंट रिकवरी के लिए एजेंट आते थे।

Tags:    

Similar News