उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद भारी तबाही, धराली कस्बा तबाह, 4 की मौत की पुष्टि, कई लापता

गंगोत्री जाने वाले हाईवे पर धराली कस्बे के ऊपर बादल फटा और सैलाब और मलबा इतनी तेजी से आया कि उसके नीचे धराली कस्बे का एक हिस्सा दब गया।;

Update: 2025-08-05 12:11 GMT

उत्तरकाशी ज़िले में गंगोत्री और हर्षिल के बीच का वो इलाका जोकि सैलानियों की पसंदीदा सैरगाह माना जाता है, आज वहां कुदरत का कहर टूट पड़ा हर्षिल से मुश्किल से 5-7 किलीमोटर आगे धराली कस्बे के ऊपर कहीं बादल फटा और उससे इतना भीषण सैलाब आया जिसने धराली में तबाही मचा डाली।

भागीरथी में मिलने वाली स्थानीय नदी, जिसे खीर गाड कहा जाता है, उसमें इतना पानी और मलबा आया कि उसने धराली कस्बे के एक हिस्से को जमींदोज कर दिया। यहां बने होटल, होमस्टे, मकान और दूसरी इमारतें सब तबाह हो गईं। बादल फटने के बाद के जो वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हैं, उनमें दिख रहा है कि कैसे लोग अपनी जान बचाने के लिए धराली बाजार में पैदल और गाड़ी में भाग रहे हैं। लेकिन ये रेस भी उन्हें बचा नहीं पाई क्योंकि सैलाब उन पर झपड़ पड़ा।


शुरुआती जानकारी में चार लोगों की मौत की पुष्टि बताई जा रही है जबकि पचास से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका है। इसका मतलब ये है कि मृतकों की तादाद बढ़ सकती है क्योंकि सैलाब का जो वेग था, उससे उसके चपेट में आने वाले लोगों की बचने की संभावनाओं को लेकर आशंका है।


बादल फटने की घटना सिर्फ धराली कस्बे के ऊपर ही नहीं हुई है। उत्तरकाशी और हर्षिल के बीच सुक्की टॉप पर भी हुई है। उसके भी वीडियो सोसल मीडिया के जरिये सामने आए हैं।

उत्तरकाशी जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि पुलिस, SDRF, आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। पुलिस ने इस घटना को देखते हुए सभी लोगों को नदी से उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी है और स्वयं, बच्चों और मवेशियों को नदी से उचित दूरी पर ले जाने को कहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन करके उत्तरकाशी में आई आपदा के बारे में जानकारी ली।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उनकी सीएम धामी से बात हुई है। जिसमें पता चला है कि आईटीबीपी की निकटतम 3 टीमें और NDRF की चार टीमें मौके पर भेजी गई हैं।

Tags:    

Similar News