एक्शन में मैडम सीएम, CAG रिपोर्ट होगी जारी, कैबिनेट से आयुष्मान योजना को मंजूरी
CM Rekha Gupta Cabinet: दिल्ली सचिवालय में कार्यभार संभालने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक ली. इस दौरान कैबिनेट ने दो प्रस्ताव पास किए गए.;
Delhi Cabinet approved Ayushman Yojana: बीजेपी की शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने शुक्रवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर पद की शपथ ले ली है. सीएम पद की शपथ लेते ही वह एक्शन मोड में आ गई हैं. रेखा गुप्ता सबसे पहले दोपहर तीन बजे दिल्ली सचिवालय पहुंचीं, जहां उन्होंने कार्यभार संभाला. इसके बाद उन्होंने दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक ली. सूत्रों के अनुसार, इस दौरान कैबिनेट ने दो प्रस्ताव पास किए. जिनमें आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू करना और दूसरा कैग (CAG) की रिपोर्ट को सदन में रखना शामिल है.
दिल्ली सचिवालय में कार्यभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री ने विभागों का बंटवारा किया. उन्होंने जहां वित्त, राजस्व, महिला एवं बाल विकास विभाग अपने पास रखा. वहीं, प्रवेश वर्मा को लोक निर्माण विभाग (PWD) और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग दिया. सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण के तहत ही यमुना की सफाई होनी है. इसके साथ ही आशीष सूद को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वहीं, कैबिनेट की पहली बैठक में आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी दी गई. यानी कि अब आयुष्मान योजना दिल्ली में लागू होगी. जिसके तहत 5 लाख दिल्ली सरकार और 5 लाख केंद्र सरकार स्वास्थ्य पर खर्च करेगी. वहीं, कैग की जो 14 रिपोर्ट पेंडिंग हैं. उन्हें हाउस में रखा जाएगा.
वहीं, गुरुवार को छह कैबिनेट मंत्रियों की सूची जारी की गई. इनमें प्रवेश वर्मा (नई दिल्ली), मनजिंदर सिंह सिरसा (राजौरी गार्डन), रविंद्र कुमार इंद्राज (बवाना), कपिल मिश्रा (करावल नगर), आशीष सूद (जनकपुरी) और पंकज कुमार सिंह (विकासपुरी) को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.
दिल्ली सचिवालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद सीएम रेखा गुप्ता शाम करीब 5 बजे यमुना नदी के किनारे वासुदेव घाट पर पहुंची और आरती में भाग लिया. यमुना आरती कर नई सीएम ने यह जता दिया कि यमुना नदी की सफाई बीजेपी की प्राथमिकता में शामिल है.