बिक्रम विधानसभा के टेंगरैला गांव में नहीं पहुंचे BLO, दलित-पिछड़ा समाज को वोटर लिस्ट से बाहर होने का डर

बिहार में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें बीएलओ के मतदाताओं के घर नहीं जाने से जुड़ा है. हमने से ऐसे ही एक गांव में लोगों से बात की जहां बीएलओ नहीं पहुंचा.;

Update: 2025-07-26 11:40 GMT
बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में नौबतपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले टेंगरैला गांव के निवासी

बिहार में नए सिरे से वोटर लिस्ट तैयार करने के दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें इसी बात की आ रही कि चुनाव आयोग के बीएलओ लोगों के घर पर गणना प्रपत्र पारूप यानी Enumeration Form लेकर नहीं जा रहे हैं. ऐसे में द फेडरल देश के संवाददाता मनीष कुमार ने पटना के नजदीक बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में नौबतपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले टेंगरैला गांव का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों से बात की.

टेंगरैला गांव में हमें ऐसे कई ग्रामीण मिले जिनका कहना है कि गणना प्रपत्र पारूप लेकर कोई बीएलओ उनके घर नहीं आया. सुनील कुमार जो इसी गांव के निवासी है. जब हमने उनसे पूछा कि क्या कोई बीएलओ आपके पास फॉर्म भरवाने आया तो उन्होंने हमें बताया कि उनके घर कोई बीएलओ नहीं आया है. राजेश मिस्त्री ने हमें बताया कि जब उन्होंने बीएलओ से संपर्क कर आने के बारे में पूछा तो बीएलओ ने बताया कि वोटर लिस्ट के आधार पर उनका फॉर्म ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है. राजेश मिस्त्री ने आरोप लगाया कि बड़ी जाति के लोगों को फॉर्म मिल गया लेकिन पिछड़ी जाति और दलितों के पास कोई फॉर्म लेकर नहीं आया है.

बबिता नाम की महिला ने हमें बताया कि, मैं लगातार मतदान देती रही हूं लेकिन ब्लॉक ऑफिस में गई तो वहां लोगों ने बाद में आने को कहा लेकिन अबतक घर पर कोई नहीं आया है. लक्ष्मी देवी ने भी कहा उनके घर कोई बीएलओ नहीं आया है. शिव मिस्त्री नामक ग्रामीण ने भी कहा, कोई बीएलओ नहीं आया है हमलोगों के पास. इन्होंने कहा, हमलोग पिछड़ी जाति से हैं इसलिए कोई नहीं आया. लवकुश नाम के युवा ने कहा, बगल वाले गांव में घर-घर जाकर बीएलओ ने फॉर्म भरवाया लेकिन हमलोगों के गांव में कोई नहीं आया. Full View  

लवकुश ने कहा कि वोटर लिस्ट में हमलोगों का नाम नहीं आया तो भारी विवाद होगा. राजेश मिस्त्री ने चेतावनी देते हुए कहा, टेंगरैला बूथ पर 1700 में 950 वोट दलितों का वोट है ऐसे में उनके बूथ पर वोट डालने नहीं दिया जाएगा. शिखाराम राय ने कहा, हमारे पास अभी तक कोई बीएलओ नहीं आया. अब हमलोग किससे संपर्क करे.

बहरहाल चुनाव आयोग दावा कर रहा है कि वो अब तक 99.8 फीसदी वोटर्स तक पहुंचने में कामयाब रहा है 7.23 करोड़ वोटर्स से Enumeration Form मिल चुका है और उसे अपलोड भी किया जा चुका है. लेकिन 65 लाख से ज्यादा लोगों का नाम वोटर लिस्ट से कटने वाला है. 

Tags:    

Similar News