दिल्ली को जल्द मिलेगी नई तिहाड़ जेल, 600 एकड़ जमीन की तलाश शुरू
New Tihar Jail Delhi: जेल प्रशासन ने डीडीए से अनुरोध किया है कि हाई सिक्योरिटी जेल के आसपास की और जमीन भी उपलब्ध कराई जाए, ताकि उसी जगह पूरी जेल शिफ्ट की जा सके.;
Tihar Jail: कैदियों की संख्या बढ़ने, सुरक्षा चिंताओं और शहरी विस्तार के चलते जेल प्रशासन ने राजधानी में नई तिहाड़ जेल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) से 600 एकड़ जमीन मांगी गई है। जिससे कि नए जेल परिसर के लिए जगह तय की जा सके.
कहां हो सकती है नई जेल?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीडीए ने नरेला, बापरौला और नजफगढ़ इलाकों में जमीन की तलाश शुरू कर दी है. इन क्षेत्रों में अभी भी बड़ी जमीनें खाली हैं, जो जेल जैसी संरचनाओं के लिए उपयुक्त मानी जा रही हैं। दिल्ली के बाकी हिस्सों में कॉलोनियां बस चुकी हैं, जिससे जेल बनाना मुश्किल हो गया है।
नरेला में बन सकती है सबसे बड़ी जेल
बाहरी दिल्ली के नरेला में हाई सिक्योरिटी जेल बनाने की योजना पहले से ही चल रही है. अब संभावना है कि यहीं पर दिल्ली का नया सबसे बड़ा जेल परिसर भी बनेगा. जेल प्रशासन ने डीडीए से अनुरोध किया है कि हाई सिक्योरिटी जेल के आसपास की और जमीन भी उपलब्ध कराई जाए, ताकि उसी जगह पूरी जेल शिफ्ट की जा सके.
क्यों जरूरी है नया तिहाड़?
तिहाड़ जेल जब हरिनगर में बनाई गई थी, तब वह इलाका सुनसान था. अब वहां कॉलोनियां बस गई हैं और लाखों लोग आसपास रहते हैं. जेल में मोबाइल जैमर लगाए गए हैं, जिससे आसपास के लोगों को नेटवर्क की दिक्कत होती है. पास में फ्लाईओवर होने के कारण असामाजिक लोग जेल में नशीले पदार्थ फेंक देते हैं, जिससे सुरक्षा में खतरा बढ़ता है. तिहाड़ की 9 जेलों में 10,000 कैदियों की जगह है, लेकिन अभी वहां 20,000 कैदी हैं. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए तिहाड़ को शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र से हटाकर बाहरी दिल्ली में शिफ्ट करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
पहले बनेगी हाई सिक्योरिटी जेल
अभी नरेला में 40 एकड़ जमीन जेल प्रशासन को मिली है, जिसमें से 12 एकड़ पर हाई सिक्योरिटी जेल बनाई जा रही है. इस प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली सरकार ने 148.58 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीद है कि ढाई साल में निर्माण पूरा हो जाएगा. बाकी बचे 28 एकड़ में दो और जेलों का निर्माण संभव है. प्रशासन अब अतिरिक्त जमीन की तलाश में है, ताकि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई जा सके.
अभी दिल्ली में कितनी जेल?
जेल का नाम- संख्या
तिहाड़- 09
मंडोली- 06
रोहिणी- 01