मामूली राहत, अभी भी 'गंभीर' श्रेणी में वायु प्रदूषण, दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी घर से करेंगे काम

दिल्ली का प्रदूषण 'अति गंभीर' श्रेणी में बना हुआ था. हालांकि, बुधवार को इसमें मामूली गिरावट देखने को मिली और बुधवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 से नीचे चला गया.;

Update: 2024-11-20 04:55 GMT

Delhi NCR pollution: दिल्ली-एनसीआर में लोगों को फिलहाल प्रदूषण के स्तर से राहत मिलते हुए नहीं दिखाई दे रही है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का प्रदूषण 'अति गंभीर' श्रेणी में बना हुआ था. हालांकि, बुधवार को इसमें मामूली गिरावट देखने को मिली और दिल्ली में बुधवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 से नीचे चला गया. हालांकि, यह कोई राहत की बात नहीं है और प्रदूषण का स्तर अभी भी 'गंभीर' स्तर पर बना हुआ है. सुबह 6 बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 422 रहा है. वहीं, प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि उसके 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करेंगे.

वहीं, दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर बुधवार सुबह प्रदूषण के स्तर के दर्ज किए गए आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं. अलीपुर: 490, आनंद लोक: 504, आनंद पर्वत: 376, आनंद विहार: 591, अशोक विहार फेज 1: 522, अशोक विहार फेज 2: 527, अशोक विहार फेज 3 और 4: 634, दिल्ली कैंट: 258, द्वारका सेक्टर 11: 521, द्वारका सेक्टर 23: 390, ग्रेटर कैलाश II: 256 और जीटीबी नगर: 617.

दिल्ली सरकार

वहीं, दिल्ली सरकार नेघोषणा की है कि उसके 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे. क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने घोषणा की कि प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी कार्यालयों में घर से काम करने का फैसला किया है. 50% कर्मचारी घर से काम करेंगे. इसके लिए सचिवालय में आज दोपहर 1 बजे अधिकारियों के साथ बैठक होगी.

बता दें कि हाल ही में दिल्ली सरकार ने अपने कार्यालयों और दिल्ली नगर निगम (MCD) के लिए अलग-अलग समय पर कार्यालय खुलने की घोषणा की थी. दिल्ली में रजिस्टर्ड BS-4 और पुराने डीजल मध्यम और भारी माल वाहनों (MGV और HGV) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, सिवाय आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों के. इसी तरह के प्रतिबंध बीएस-III पेट्रोल वाहनों पर भी लागू है. वहीं, छात्रों के लिए जोखिम को कम करने के लिए कक्षा 10 से 12 तक के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

Tags:    

Similar News