केदारनाथ जाने की जिद कर रहे तीर्थयात्रियों पर लाठीचार्ज, भारी बारिश के अलर्ट से रुकी है यात्रा

मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक कई जगहों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान लगाया है। इसके बाद रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को 14 अगस्त तक रोक दिया था। लेकिन इसके बावजूद कुछ तीर्थयात्री पुलिस के बैरिकेड पार करके केदारनाथ की ओर बढ़ने लगे।;

Update: 2025-08-13 14:10 GMT
सोनप्रयाग में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ पुलिस का बैरिकेड लांघकर केदारनाथ की ओर बढ़ने लगी थी

केदारनाथ जाने पर अड़े तीर्थयात्रियों पर पुलिस सोनप्रयाग के पास टूट पड़ी। इसकी वजह रही यात्रियों की जिद जोकि यात्रा पर लगी अस्थाई पाबंदी के बावजूद केदारनाथ धाम जाने पर अड़े हुए थे। भीड़ बेकाबू हो गई तो पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी।

असल में उत्तराखंड में भारी बारिश चेतावनी और खराब मौसम की वजह केदारनाथ धाम की यात्रा पर 14 अगस्त तक रोक लगी हुई है, इसी वजह से फिलहाल वहां जाने के इच्छुक यात्रियों को रास्ते में ही रोक दिया जा रहा है। लेकिन रोक के बाद भी सोनप्रयाग में जमा हुई तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ बुधवार को बेकाबू हो गई और वहां जाने की जिद करने लगी।

इस दौरान उन्होंने ना केवल पुलिस का विरोध किया, बल्कि रास्ता रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए बैरियर तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश भी की। इसी दौरान लोगों और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठियां भांजते हुए उन्हें वहां से खदेड़ दिया।

हालांकि इतनी सख्ती के बावजूद कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालते हुए जबरन यात्रा पर रवाना हो गए। इस झड़प के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें बैरियर हटाते लोग और फिर उन्हें खदेड़ते हुए पुलिसकर्मी देखे जा सकते हैं।


इससे पहले रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए केदारनाथ यात्रा को रविवार को 14 अगस्त तक रोक दिया था। इस बारे में जानकारी देते हुए रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया था कि मौसम विज्ञान केंद्र ने 12, 13 और 14 अगस्त को रुद्रप्रयाग सहित प्रदेश भर में कई जगहों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान लगाया है। इसी वजह से यात्रा को अस्थायी रूप से रोका जा रहा है।

Tags:    

Similar News