महाराष्ट्र: अब मंत्रालय बंटवारे पर फंसा पेंच? शिवसेना को चाहिए 'होम' तो NCP 'फाइनेंस' की इच्छुक!
फडणवीस ने शिंदे से मुलाकात की. जिससे कि महाराष्ट्र में संभावित सत्ता-साझाकरण फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा सके.;
Maharashtra ministry sharing: बीजेपी के सीनियर नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. यह तीसरी दफा होगा, जब वह राज्य के सीएम बनेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए आज मुंबई के आजाद मैदान में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि फडणवीस के साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ ले सकते हैं. वैसे तो शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे देवेंद्र फडणवीस के नये सीएम बनने को लेकर सहमत हो चुके हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि अभी भी मामला मंत्रालय बंटवारे में फंसा हुआ है.
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार शाम को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 'वर्षा' का दौरा किया था, ताकि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक बार फिर उपमुख्यमंत्री के रूप में सरकार में शामिल होने और सत्ता-साझेदारी के फॉर्मूले को अंतिम रूप देने के लिए राजी किया जा सके. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिंदे फडणवीस के इस आश्वासन के साथ उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए सहमत हुए कि विभागों का आवंटन निष्पक्ष होगा और सरकार बनने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है. बताया जा रहा है कि शिवसेना की नजर अभी भी महत्वपूर्ण गृह विभाग पर बनी हुई है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, वित्त विभाग की इच्छुक अजित पवार की एनसीपी को लगभग 8-10 मंत्री पद मिलने की संभावना है. इनमें सहकारिता, कृषि, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, बंदरगाह, राहत और पुनर्वास, सिंचाई, सामाजिक न्याय और महिला एवं बाल विकास जैसे विभाग शामिल हैं. ये ऐसे विभाग हैं, जिनका सार्वजनिक इंटरफ़ेस है और वे ग्रामीण मतदाताओं से जुड़े हैं और यह पार्टी का मुख्य आधार है.
वहीं, बुधवार लगातार दूसरे दिन फडणवीस ने वर्षा में शिंदे से मुलाकात की. उन्हें महायुति सरकार में डिप्टी सीएम के रूप में शामिल होने के लिए मनाने के लिए और फिर संभावित सत्ता-साझाकरण फॉर्मूले को अंतिम रूप देने के लिए. बैठक 30 मिनट से अधिक समय तक चली.
वहीं, एक शिवसेना पदाधिकारी ने कहा कि गुरुवार शाम को केवल मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम शपथ लेने की संभावना है और सरकार गठन के बाद व्यापक मंत्रिमंडल को अंतिम रूप दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि दोनों ने अन्य पोर्टफोलियो और महायुति सरकार में व्यापक शक्ति-साझाकरण फॉर्मूले पर भी चर्चा की.
शिवसेना डिप्टी सीएम का पद और गृह विभाग चाह रही है. शिवसेना के पदाधिकारियों ने कहा कि जब शिंदे सीएम थे, तब भाजपा ने ये सभी मंत्रालय अपने नाम किए थे. इसलिए जब भाजपा सीएम पद हासिल करेगी तो शिवसेना को भी उसी अनुपात में महत्वपूर्ण विभाग मिलने चाहिए.
एक शिवसेना पदाधिकारी ने कहा कि हम कुछ मंत्रालय छोड़ने को तैयार हैं. क्योंकि कुछ अन्य चीजें सामने आ चुकी हैं. इसलिए हम अभी भी गृह विभाग और अन्य प्रमुख विभागों की मांग कर रहे हैं. शिंदे सरकार में शामिल हो रहे हैं. लेकिन विभागों का बंटवारा उसके बाद होगा. ऐसा नहीं है कि हमने गृह विभाग छोड़ दिया है. वहीं, शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि मंत्रियों की संख्या और विभागों के बंटवारे जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होनी है. वे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से भी बात कर सकते हैं. हम चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हों.