DUSU Election Result 2024: भारी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी, 3 पदों पर ABVP चल रही आगे

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के लिए लंबे समय से लंबित पड़े चुनावों की मतगणना आज सुबह 8 बजे नॉर्थ कैंपस में शुरू हुई.

Update: 2024-11-25 06:52 GMT

DUSU election Results Updates: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के लिए लंबे समय से लंबित पड़े चुनावों की मतगणना आज सुबह 8 बजे नॉर्थ कैंपस में शुरू हुई. मतदान के करीब दो महीने बाद यह काउंटिंग हो रही है. पहले 28 सितंबर को नतीजे घोषित होने थे. लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट के स्टे के बाद इसे टाल दिया गया था. फिलहाल तीन राउंड की मतगणना हो चुकी है. ABVP के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव तीन राउंड की गिनती के बाद आगे चल रहे हैं. वहीं, एनएसयूआई के जॉइंट सेक्रेटरी पद का उम्मीदवार आगे है.

बता दें कि चुनाव संबंधी शिकायतों को लेकर कोर्ट के आदेश के बाद मतगणना में देरी हुई. इसके बावजूद, परिसर में सड़कों पर पोस्टर और पर्चे बिखरे पड़े थे. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के चार प्रमुख पदों- अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के नतीजे आज थोड़ी देर बाद घोषित हो जाएंगे. इन पदों के लिए कुल 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें अध्यक्ष पद के लिए आठ, उपाध्यक्ष के लिए पांच और सचिव और संयुक्त सचिव के लिए चार-चार उम्मीदवार मैदान में हैं.

इन चुनावों में प्रमुख छात्र संगठनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, जिनमें आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) और भारतीय छात्र संघ (एसएफआई) का वामपंथी गठबंधन शामिल है.

अध्यक्ष पद

अध्यक्ष पद के लिए ABVP के ऋषभ चौधरी, NSUI के रौनक खत्री और AISA के सावी गुप्ता सबसे आगे हैं.

उपाध्यक्ष पद

इस पद के लिए ABVP के भानु प्रताप सिंह, NSUI के यश नांदल और AISA के आयुष मंडल मैदान में हैं.

सचिव पद

सचिव पद के लिए ABVP की मित्रविंदा कर्णवाल, NSUI की नम्रता जेफ मीना और SFI की अनामिका के. चुनाव लड़ रही हैं.

संयुक्त सचिव पद

इस पद के लिए ABVP के अमन कपासिया, NSUI के लोकेश चौधरी और SFI की स्नेहा अग्रवाल मैदान में हैं.

बता दें कि भारी सुरक्षा के बीच मतगणना हो रही है. नॉर्थ कैंपस मतगणना केंद्र पर दिल्ली पुलिस ने तीन लेयर की बैरिकेडिंग की है. डीयू ने नतीजों के बाद कैंपस परिसर में जश्न मनाने पर छात्रों को सख्त नियम जारी किए हैं. अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों से हलफनामे लिए गए हैं. वर्तमान में एबीवीपी के पास डूसू में बहुमत है, जो अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पदों पर काबिज है. जबकि एनएसयूआई के पास उपाध्यक्ष का पद है.

Tags:    

Similar News