भूपेश बघेल के घर से बाहर निकली ED की टीम पर हमला
बताया जा रहा है कि ED की टीम जब भूपेश बघेल के घर से सर्च ऑपरेशन पूरा करने के बाद निकली तो भारी भीड़ ने घेर कर हमला बोल दिया. ऐसा दावा किया जा रहा है कि हमला करने वाली भीड़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की थी.;
ED Raid At Bhupesh Baghel's Places: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठिकानों पर छापेमारी करने भिलाई पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमला होने की सूचना सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये हमला उस समय हुआ जब ईडी की टीम रेड के बाद बाहर निकल रही थी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस हमले को अंजाम दिया। ईडी ने इस मामले में केस दर्ज करवाने की तैयारी कर ली है।
चैतन्य बघेल को समन जारी
छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले को लेकर ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भी समन जारी किया है। उन्हें मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी ने इस मामले में कई संपत्तियों की जांच की और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए। हालांकि, एजेंसी कोई भी दस्तावेज अपने साथ लेकर नहीं गई।
भूपेश बघेल का बयान
छापेमारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया कि "ईडी को ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे हमें चिंता हो। यह कार्रवाई केवल मुझे बदनाम करने के लिए की गई है।"
14 ठिकानों पर छापे, 2100 करोड़ के घोटाले का आरोप
ईडी की टीम सोमवार को चार गाड़ियों में भिलाई स्थित भूपेश बघेल के आवास पर पहुंची थी। इस दौरान नकदी गिनने और सोना जांचने की मशीनें भी मंगवाई गईं। ईडी ने चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों समेत कुल 14 जगहों पर छापे मारे। जांच एजेंसी का दावा है कि 2100 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में चैतन्य बघेल को भी कथित रूप से फायदा पहुंचाया गया था। हालांकि, कांग्रेस ने इस पूरे मामले को "राजनीतिक प्रतिशोध" करार दिया है।
छापेमारी के बीच परिवार संग नजर आए बघेल
ईडी की छापेमारी के दौरान एक वीडियो सामने आई, जिसमें भूपेश बघेल अपने परिवार के साथ वक्त बिताते नजर आए। एक न्यूज़ चैनल पर दिखाए गए एक्सक्लूसिव वीडियो में भूपेश बघेल, उनके बेटे चैतन्य बघेल, उनकी पत्नी और पोते-पोतियों के साथ चाय पीते और चर्चा करते दिखाई दिए। वीडियो में बघेल परिवार पूरी तरह बेफिक्र और सामान्य नजर आया।