अखिलेश यादव का बीजेपी और EC पर बड़ा आरोप, बोले- "उपचुनाव में भाजपा के इशारे पर वोटों की डकैती की"

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिलेश यादव ने कहा है कि हमेशा यह डर बना रहता है कि न्याय होगा या नहीं। उपचुनाव में भाजपा के इशारे कर चुनाव आयोग ने डकैती की।;

By :  Shilpi Sen
Update: 2025-08-09 17:04 GMT
इटावा में अखिलेश यादव ने सपा को महिला कार्यकर्ताओं से राखी बंधवाई

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को लेकर बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से उनको न्याय की उम्मीद नहीं है। बिहार के एसआईआर पर मचे घमासान के बीच उन्होंने यह भी कह दिया कि चुनाव आयोग ने भाजपा के इशारे पर सपा के वोट काटे और उनके पास इसका वीडियो भी है। अखिलेश यादव ने यूपी सरकार से हर जिले के टॉप टेन अपराधियों सूची सार्वजनिक करने को कहा है।

भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग ने वोटों की डकैती की

मतदाता सूची पर मचे घमासान और राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर आरोपों के बीच अखिलेश यादव रक्षा बंधन के लिए गृह जिले इटावा पहुंचे।वहाँ उन्होंने मीडिया से बातचीत में चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने अयोध्या और कुंदरकी उपचुनाव का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग ने वोटों पर डाका डाला था।उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग तय करते हैं कि कौन वोट डालेगा कौन नहीं।अखिलेश यादव ने कहा कि एक एक व्यक्ति ने छह-छह वोट डाले और उनके पास इसका वीडियो भी है।

यूपी सरकर से टॉप टेन अपराधियों की सूची मांगी

अखिलेश यादव ने कहा कि हर चुनाव में यही चिंता रहती है कि न्याय मिलेगा या नहीं इसलिए अब सतर्क रहने की ज़रूरत है।सपा अध्यक्ष यूपी सरकार पर भी जमकर बरसे।उन्होंने कहा कि मैंने कई बार हर जिले के टॉप टेन अपराधियों और माफियाओं की सूची माँगी है।उससे साफ़ हो जाएगा कि कौन लोग अपराधी हैं।’

मीडिया से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि ‘अगली बार आप लोगों से मिलेंगे तो पूछेंगे कि इटावा के टॉप टेन अपराधी कौन हैं? जब तक सरकार की सूची नहीं आती तब तक अगर कोई माफिया है तो सरकार ख़ुद है जो माफिया के साथ खड़ी है।’

दरअसल यूपी के मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि सपा के समय में हर जिले में अपराधी सक्रिय थे।मीडिया द्वारा ट्रम्प के टैरिफ के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि भारत अपना कारोबार बढ़ाएगा तो अमरीका और अन्य देश धमकी नहीं दे पायेंगे।उन्होंने कहा कि चीन ने भारत का बाज़ार और ज़मीन दोनों छीन लिए हैं।

अखिलेश यादव अपने चाचा स्वर्गीय राजपाल यादव के घर पहुँचे और अपनी चाची प्रेमलता यादव से आशीर्वाद लिया।अखिलेश यादव ने स्कूल मर्जर के सवाल पर कहा कि भाजपा सरकार हमें सूची नहीं दे पा रही है कि कितने स्कूल बंद हुए।उन्होंने सपा की महिला कार्यकर्ताओं से राखी भी बँधवाई।

Tags:    

Similar News