ED रेड पर तमतमा गए भूपेश बघेल, बोले- पंजाब में कांग्रेस को रोकने की कोशिश
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने आवास पर ईडी की छापेमारी पर कहा कि यह राजनीतिक प्रतिशोध है। इस षड़यंत्र के जरिए पंजाब में कांग्रेस को रोकने की कोशिश है।;
Bhupesh Baghel ED Raid News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की। ED की यह कार्रवाई कथित शराब घोटाले से जुड़ी है। जांच एजेंसी ने भिलाई स्थित भूपेश बघेल के घर और उनके बेटे चैतन्य बघेल के परिसरों समेत दुर्ग जिले में 14 स्थानों पर छापे मारे।
बघेल का केंद्र पर पलटवार
ED की कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया और केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा,"सात साल से चल रहे झूठे मामले को जब अदालत ने खारिज कर दिया, तो आज सुबह ED के मेहमान भिलाई स्थित मेरे घर में आ धमके। अगर कोई इस साजिश के जरिए पंजाब में कांग्रेस को रोकने की कोशिश कर रहा है, तो यह उनकी गलतफहमी है।"
बघेल परिवार के करीबी भी निशाने पर
जांच एजेंसी ने चैतन्य बघेल के करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की। अधिकारियों के मुताबिक, छापे के दौरान कई अहम दस्तावेजों की जांच की गई।
ED का दावा घोटाले से जुड़े 2,161 करोड़ रुपये
ED के अनुसार, चैतन्य बघेल को कथित घोटाले से अर्जित धनराशि प्राप्त हुई थी। जांच एजेंसी का दावा है कि कुल घोटाले की रकम लगभग ₹2,161 करोड़ है। अधिकारियों को संदेह है कि इस धनराशि को विभिन्न योजनाओं के जरिए हेरफेर कर गबन किया गया।
आप सोच रहे होंगे कि भूपेश बघेल के घर अगर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने छापेमारी की तो उसका कनेक्शन पंजाब से क्या है। भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, छत्तीसगढ़ के सीएम रहे हैं। दरअसल बघेल का पंजाब से सीधा कनेक्शन नहीं है। वो पंजाब में कांग्रेस का कामकाज देखते हैं, उन्हें ऐसा लग रहा है कि 2027 में पंजाब में कांग्रेस वापसी कर सकती है और बीजेपी के लोग राह में रोड़ा अटका रहे हैं।