गाजियाबाद में किराए के मकान पर चल रहा था फर्जी दूतावास, ‘डिप्लोमैटिक’ गाड़ियां और लाखों का कैश जब्त
फेक एंबेसी के मास्टरमाइंड हर्षवर्धन जैन ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसे प्रमुख हस्तियों के साथ फर्जी मॉर्फ की गई तस्वीरें भी तैयार की थीं।;
किसी देश का दूतावास और वो भी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कवि नगर मोहल्ले में ! ये सुनकर कोई भी चौंक सकता है लेकिन गाजियाबाद का रहने वाला हर्षवर्धन जैन नाम का एक शातिर दिमाग किराये के घर से एक नकली दूतावास चला रहा था। वो खुद को वेस्टार्कटिका, साबोर्गा, पौल्विया और लोडोनिया जैसे देशों का राजदूत बताता था जोकि दुनिया में कहीं हैं ही नहीं।
खुद को इन काल्पनिक देशों का राजदूत बताने वाले हर्षवर्धन को यूपी एटीएस ने धर दबोचा है और उसके ठिकाने से डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट वाली 4 गाड़ियाँ, 18 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट्स, 44 लाख रुपये कैश, 34 देशों और कंपनियों की नकली मुहरें भी बरामद हुई हैं।
हर्षवर्धन जैन के ठिकाने से इसके आलवा माइक्रोनेशनों के 12 डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय की मुहर लगे फर्जी दस्तावेज, दो फर्जी पैन कार्ड, दो फर्जी प्रेस कार्ड और कई कंपनियों से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। उसने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसे प्रमुख हस्तियों के साथ फर्जी मॉर्फ की गई तस्वीरें भी तैयार की थीं।
एटीएस के मुताबिक इस फर्जी दूतावास का मास्टरमाइंड हर्षवर्धन इसकी आड़ में लोगों और कंपनियों को विदेश में काम दिलाने के सौदे करता था और शेल कंपनियों के ज़रिए हवाला रैकेट चलाना था।