अब दिल्ली में आसमान से दिखेगी हरियाली, शुरू होने जा रही है हॉट एयर बैलून सेवा

DDA Tourism Scheme: इस पहल का मकसद महज मनोरंजन ही नहीं, बल्कि इको-टूरिज्म यानी पर्यावरण से जुड़े पर्यटन को बढ़ावा देना भी है.;

Update: 2025-08-01 13:12 GMT

Hot Air Balloon Service Delhi: दिल्ली के लोग अब राजधानी की हरियाली और सुंदरता का आनंद आसमान से ले सकेंगे. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) जल्द ही शहर में हॉट एयर बैलून सेवा शुरू करने जा रहा है. यह पहली बार होगा, जब दिल्ली में इस तरह की रोमांचक सुविधा शुरू की जा रही है. इस पहल का मकसद महज मनोरंजन ही नहीं, बल्कि इको-टूरिज्म यानी पर्यावरण से जुड़े पर्यटन को बढ़ावा देना भी है. साथ ही, दिल्ली के हरे-भरे क्षेत्रों को एक नई पहचान दिलाने की कोशिश की जा रही है.

कहां-कहां से उड़ान भरेंगे बैलून?

⦁ यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

⦁ कॉमनवेल्थ गेम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

⦁ असिता पार्क (यमुना किनारा)

⦁ बांसेरा पार्क (यमुना किनारा)

इन सभी जगहों पर 3600 वर्ग मीटर (60x60 मीटर) का क्षेत्र बैलून संचालन के लिए तय किया गया है.

सेवा कब से शुरू होगी?

डीडीए के अनुसार, ये उड़ानें अगले दो महीनों के अंदर शुरू कर दी जाएंगी. शुरू में हर दिन चार घंटे तक बैलून उड़ाने की अनुमति होगी. जरूरत पड़ने पर उड़ान का समय बढ़ाया जा सकता है.

कैसे चलेगी ये सेवा?

यह सेवा राजस्व साझेदारी मॉडल पर आधारित होगी. टिकट की कीमत डीडीए की मंजूरी के बाद तय की जाएगी. टिकट की सारी कमाई सीधे डीडीए के खाते में जमा होगी, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे.

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम

डीडीए ने पिछले कुछ वर्षों में यमुना के किनारे की जमीन को सुंदर और हराभरा बनाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं. असिता पार्क, जो पहले अतिक्रमण में घिरा हुआ था, अब एक सुंदर ग्रीन ज़ोन बन चुका है. बांसेरा पार्क में पहले निर्माण मलबा (C\&D वेस्ट) डंप किया जाता था. अब यह एक सुंदर थीम पार्क बन गया है, जहां- 30,000 से अधिक बांस के पौधे हैं. 3 छोटे जल स्रोत (वॉटर बॉडीज़) हैं और एक संगीतमय फव्वारा भी लगाया गया है.

खेल परिसरों का नया उपयोग

यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सुरजमल विहार में स्थित है और यह दिल्ली का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है. कॉमनवेल्थ गेम्स कॉम्प्लेक्स 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए बनाया गया था. अब इन खेल परिसरों को मनोरंजन और पर्यावरण पर्यटन के केंद्र के रूप में दोबारा उपयोग किया जा रहा है.

Tags:    

Similar News