क्या वास्तव में केरल सरकार ने विदेश सचिव नियुक्त किया था, अब आया बड़ा बयान
केरल सरकार ने साफ कर दिया कि राज्य में विदेश सचिव जैसा कोई पद नहीं है. मुख्य सचिव ने मीडिया रिपोर्ट को भ्रामक बताया.;
By : Lalit Rai
Update: 2024-07-21 06:21 GMT
Kerala Government Foreign Secretary News: शनिवार को एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई कि केरल सरकार ने विदेश सचिव की नियुक्ति की है. इसके बाद हंगामा बरपा कि क्या कोई राज्य सरकार विदेश सचिव की नियुक्ति कर सकती है. लेकिन अब सरकार की तरफ से सफाई आई है. मुख्य सचिव डा डी वेणु ने कहा पहली बात तो यह कि केरल में विदेश सचिव जैसा कोई पद नहीं है. और सरकार में बैठे हुए लोग इतने अंजान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया के एक सेक्शन में जिस तरह से इस खबर को फैलाया गया वो पूरी तरह से भ्रामक है.
मीडिया में भ्रामक रिपोर्ट छापी गई
डॉ डी वेणु ने कहा कि सरकार में वाणिज्यिक, ओद्योगिक और कल्चरल सहयोग के लिए विदेशी एजेंसियों से समन्वय स्थापित करने के लिए विदेशी सहयोग प्रभाग बनाया था.इसका मकसद केंद्र सरकार के क्षेत्राधिकार का अतिक्रमण करना नहीं था. इसके तहत राज्य के लोग जिन मुल्कों में हैं उनसे संबंधों को और मजबूत बनाना था. लेकिन मीडिया के एक सेक्शन ने भ्रामक जानकारी अपने पाठकों को परोसी.