जानिये स्वाति मालीवाल ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को क्यों लिखा पत्र?

इंडिया गठबंधन के सभी राजनैतिक दलों के प्रमुख नेताओं जैसे राहुल गाँधी, शरद पवार, अखिलेश यादव आदि को पत्र लिखते हुए अपनी आप बीती से अवगत कराया है.

Update: 2024-06-18 10:47 GMT

Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविन्द केजरीवाल के पीए बिभव कुमार द्वारा कथित मारपीट के मामले में अब इंडिया गठबंधन के सभी राजनैतिक दलों के प्रमुख नेताओं जैसे राहुल गाँधी, शरद पवार, अखिलेश यादव आदि को पत्र लिखते हुए अपनी आप बीती से अवगत कराया है. साथ ही पत्र में ये आरोप भी लगाए हैं कि किस तरह से उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर मारपीट की जाती है और फिर चरित्र हनन किया जाता है.

स्वाति मालीवाल ने अपने 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ''पिछले 18 सालों से मैंने ज़मीन पर काम किया है और 9 सालों में महिला आयोग में 1.7 लाख केस में सुनवाई की है. बिना किसी से डरे और किसी के आगे झुके, महिला आयोग को एक बहुत ऊँचे मुक़ाम पर खड़ा किया है. पर बहुत दुख की बात है कि पहले मुझे मुख्यमंत्री के घर पर बुरी तरह पीटा गया, फिर मेरा चरित्र हरण किया गया.''

मालीवाल ने ये भी लिखा कि ''आज इस विषय में मैंने INDIA गठबंधन के सभी बड़े नेताओं को पत्र लिखा है. मैंने सबसे मिलने का समय माँगा है.''


स्वाति मालीवाल ने पत्र में क्या लिखा है?

स्वाति मालीवाल ने पत्र में लिखा है ,‘‘पिछले एक महीने में मुझे इतना तो अहसास हो चुका है कि न्याय के लिए संघर्ष करने वाली एक पीड़िता को किस तरह की पीड़ा और अकेलेपन का सामना करना पड़ता है. मैं इस मुद्दे पर बातचीत के लिए आपका समय चाहती हूं.’’

मालीवाल ने लिखा कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रहते हुए मैंने हर वर्ग की महिलाओं के लिए काफी काम किया. महिला हेल्प सेंटर स्थापित करवाया, जिसके माध्यम से लाखों की संख्या की पीड़ित महिलाओं की कॉल को सुना गया और उनकी उचित सहायता की गयी. अदालत में भी लाखों की संख्या में मामलों को पहुँचाया गया, ताकि हर पीडिता को न्याय मिल सके. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रहते हुए दिल्ली भर में महिला पंचायत का गठन किया गया. उसके माध्यम से भी लाखों लाचार परेशान महिलाओं/युवतियों को जरुरी सहायता उपलब्ध करवाई गयी. महिला सुरक्षा को लेकर दो - दो बार सत्याग्रह किये.

इन सबके बावजूद भी जब मेरे साथ अत्याचार किया गया, तो सबसे पहले मेरी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मेरा साथ छोड़ दिया और मुझे तरह तरह से परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है. मेरी बदनामी की जा रही है, जिससे मुझे रेप और जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं.

मैं आप लोगों से मिल कर आपकी मदद की उम्मीद करती हूँ.

Tags:    

Similar News