मणिपुर में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की बढ़ी मुश्किलें, सहयोगी NPP ने सरकार से खुद को किया अलग

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार 17 नवम्बर को महाराष्ट्र चुनाव के लिए प्रचार को स्थगित करते हुए दिल्ली में सुरक्षा समीक्षा बैठक की. वहीँ NPP ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया और कांग्रेस के विधायकों ने भी इस्तीफे की पेशकश रखी है.;

Update: 2024-11-17 15:05 GMT

Manipur Unrest : मणिपुर में फिर से शांति भंग होने के साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार के लिए भी अब खतरे की घंटी बजनी शुरू हो गयी है. एक ओर रविवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में चुनावी प्रचार के अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित करते हुए दिल्ली का र्हुक किया और सुरक्षा समीक्षा की बैठक बुलाई तो वहीँ शाम को मणिपुर में प्रदेश सरकार का हिसा रहे NPP ने समर्थन वापस लेने का फैसला लिया है. NPP के इस फैसले से प्रदेश की सरकार ख़ासतौर से मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह पर दबाव कहीं न कहीं बढ़ा है.


गृह मंत्री ने की समीक्षा बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को पूर्वोत्तर राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया.
शाह ने महाराष्ट्र में अपनी चुनावी रैलियां रद्द करके लौटने के तुरंत बाद ये बैठक की. सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्री ने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और उन्हें शांति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया.
यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब मणिपुर में स्थिति, जो पिछले साल मई से जातीय संघर्ष से जूझ रहा है, महिलाओं और बच्चों के शव बरामद होने के बाद विरोध और हिंसा के कारण अस्थिर बनी हुई है.




 



NPP ने लिया समर्थन वापस लेने का फैसला
NPP ने बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली मणिपुर सरकार से समर्थन वापस लेने का निर्णय लिया है. NPP ने ये फैसला मणिपुर में हिंसा को ध्यान में रखते हुए लिया है. वो बात और है कि समर्थन वापस लेने से सरकार गिरने वाली नहीं है लेकिन NPP के इस कदम से एन बीरेन सिंह पर नैतिक दबाव जरुर पड़ेगा.
अपने इस कदम के पीछे NPP ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश को इस संकट से बहार निकालने में पूरी तरह से विफल रहे हैं और इसी वजह से हम नैतिकता के चलते सरकार से अलग हो रहे हैं.

कांग्रेस के सभी विधायकों ने भी की इस्तीफे की पेशकश
इस बीच मणिपुर में कांग्रेस के सभी विधायकों ने भी इस्तीफे की पेशकश की है. मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष किशम मेघचन्द्र ने 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं और मेरी पार्टी के सभी विधायक विधायकी से इस्तीफा देने को तैयार हैं, अगर जनता प्रदेश में शांति बहाल करने के लिए नया मत रखना चाहते हैं तो.


Tags:    

Similar News