MUDA Scam : लोकायुक्त पुलिस ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को किया तलब
मैसूर लोकायुक्त ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को 6 नवम्बर की सुबह पेश होने का नोटिस भेजा है और ये कहा कि MUDA घोटाले को लेकर पूछताछ करनी है. मुख्यमंत्री ने पूछताछ में शामिल होने की बात कही है.;
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-11-04 14:11 GMT
MUDA Scam : कथित MUDA घोटाले की जांच कर रही लोकायुक्त पुलिस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पूछताछ के लिए तलब किया है. लोकायुक्त पुलिस ने मुख्यमंत्री को 6 नवम्बर को बुलाया है. खुद मुख्य्म्नात्री ने भी इस बात की पुष्टि की है, साथ ही ये भी कहा है कि वो इस पूछताछ में शामिल होंगे. इससे पहले सिद्धारमैया की पत्नी से भी पूछताछ की जा चुकी है.
बुधवार सुबह पेश होने के लिए कहा
लोकायुक्त के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को जानकारी देते हुए कहा कि, ‘‘हमने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को बुधवार सुबह पेश होने के लिए कहा है.’’ सिद्धारमैया, उनकी पत्नी पार्वती, साले मल्लिकार्जुन स्वामी और देवराजू (जिनसे स्वामी ने जमीन खरीदकर पार्वती को उपहार में दी थी) तथा अन्य का नाम मैसूर स्थित लोकायुक्त पुलिस प्रतिष्ठान द्वारा 27 सितंबर को दर्ज की गई एफआईआर में दर्ज किया गया था.
मुख्यमंत्री ने कहा पूछताछ के लिए होंगे पेश
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को लोकायुक्त पुलिस ने MUDA साइट आवंटन मामले में पूछताछ के लिए बुधवार (6 नवंबर) को बुलाया है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार (4 नवंबर) को मीडिया के समक्ष कहा कि "हां, मैसूर लोकायुक्त ने MUDA के संबंध में नोटिस जारी किया है. मैं 6 नवंबर को मैसूर लोकायुक्त के पास जाऊंगा."
25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की पत्नी से हो चुकी है पूछताछ
MUDA घोटाले की जांच कर रही लोकायुक्त पुलिस ने 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की पत्नी पार्वती बी.एम. से पूछताछ की थी. पार्वती मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण ( MUDA ) साइट आवंटन मामले में भी आरोपी हैं. जिस प्लाट को लेकर ये मामला दर्ज किया गया है, वो पार्वती के नाम पर ही गिफ्ट किया गया है.
सबके के बयानों का होगा मिलान
सूत्रों का कहना है कि ये जाँच प्रक्रिया का हिसा होता है, जिसके तहत आरोपियों और सह-आरोपियों से पूछताछ की जाती है. सभी आरोपियों के बयानों का मिलान किया जाता है. उसी के आधार पर तय किया जाता है कि जो बयान दिए गए हैं, वो सच हैं या फिर किसी साजिश के तहत एक जैसी बात कही गयी है. इन बयानों के आधार पर आगे की जांच के रास्ते भी तय होते हैं.