बिहार भाजपा के नेता की गोली मारकर हत्या, उप -सीएम का दावा कायम है सुशासन
इस हत्या ने बिहार के कानून और व्यवस्था की आलोचना को बढ़ावा देने का काम किया है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रदेश में भाजपा के उपमुख्यमंत्रियों पर निशाना साधा है.;
Law And Order In Bihar : बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर अपराधियों के निशाने पर है। जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के एक हफ्ते बाद, अब भाजपा नेता सुरेंद्र केवट को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है। इस घटना ने पूरे शहर में दहशत का माहौल बना दिया है और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या हुआ?
शनिवार दोपहर, बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने शेखपुरा इलाके में सुरेंद्र केवट को गोली मार दी और फरार हो गए। 52 वर्षीय केवट को चार गोलियां लगीं।2 उन्हें तुरंत पटना के एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है और फोरेंसिक टीमों को भी बुलाया गया है। अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारी कन्हैया सिंह ने बताया, "केवट अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। हमने उनके परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और उचित कार्रवाई की जा रही है।"
नीतीश सरकार के लिए चुनौती
सुरेंद्र केवट, जो पहले भाजपा किसान मोर्चा के नेता थे, की हत्या से ठीक पहले व्यवसायी गोपाल खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इन लगातार हो रही वारदातों ने राज्य में तनाव बढ़ा दिया है। चुनावी साल में इस तरह की घटनाएँ नीतीश कुमार सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं, क्योंकि विपक्षी दल लगातार कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर हैं।
राजद का तीखा हमला
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता, राजद के तेजस्वी यादव ने इस घटना पर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "और अब पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या! क्या कहें किससे कहें? NDA सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं, गलती स्वीकार करने वाला नहीं? CM के स्वास्थ्य का सबको पता है लेकिन BJP के दो-दो नकारे उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं?" उन्होंने आगे लिखा, "भ्रष्ट भूंजा-डीके पार्टी का कोई बयान नहीं?"
और अब पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 13, 2025
क्या कहे किससे कहे? NDA सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं, गलती स्वीकारने वाला नहीं?
CM के स्वास्थ्य का सबको पता है लेकिन BJP के दो-दो नकारे उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे है? भ्रष्ट भूंजा-DK पार्टी का कोई बयान नहीं? #Crime #Bihar
राजद-कांग्रेस गठबंधन आगामी चुनावों को देखते हुए कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर भाजपा-जदयू गठबंधन पर लगातार हमला बोल रहा है। गोपाल खेमका की हत्या के बाद से यह राजनीतिक हमला और भी तेज हो गया है।
उपमुख्यमंत्रियों का जवाब
इस बीच, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार अपराध में वृद्धि से इनकार करती दिख रही है या फिर इसका ठीकरा दूसरों पर फोड़ने में लगी है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दावा किया कि राज्य में कोई संगठित अपराध नहीं है और केवल सुशासन ही कायम है।
वहीं, दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा, "सरकार कार्रवाई कर रही है। राजद के लोग इसमें शामिल हैं... जैसे-जैसे चुनाव आ रहे हैं, वे अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।"
केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी राजद पर अपराधियों को संरक्षण देने और राज्य सरकार की छवि खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "अपराधियों को अब बिहार के मुख्यमंत्री के आवास पर पनाह नहीं दी जाती है; उनसे सख्ती से निपटा जाता है। कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वालों को यह ध्यान रखना चाहिए।"