न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक अब देने होंगे 180 रुपए, NCRTC ने की कटौती
नमो भारत से सफर में दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सफर करने के लिए पहले 225 रुपए देने होते थे। लेकिन एनसीआरटीसी ने अब किराए में कमी की है।;
Namo Bharat Fare Slash News: यात्रियों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने नमो भारत ट्रेन के प्रीमियम कोच का किराया घटा दिया है। अब न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक यात्रा करने के लिए प्रीमियम कोच का टिकट 225 रुपए से घटाकर 180 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह की किराया कटौती अन्य रूट्स पर भी लागू की गई है।
NCRTC के इस किराया संशोधन के साथ-साथ एक और बड़ी पहल की गई है। गाज़ियाबाद के नमो भारत स्टेशन पर एक अत्याधुनिक को-वर्किंग स्पेस की शुरुआत। यह कार्यस्थल खासतौर पर पेशेवरों, स्टार्टअप संस्थाओं और छोटे व्यवसायियों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यहां इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) तकनीक और अत्याधुनिक सुविधाओं की मदद से एक स्मार्ट, कुशल और किफायती कार्य वातावरण उपलब्ध कराया गया है।
अब सिर्फ 20% ज्यादा किराया देना होगा
प्रीमियम कोच में सफर करना अब पहले की तुलना में ज्यादा सुलभ हो गया है। पहले जहां सामान्य कोच के मुकाबले प्रीमियम किराया 50% अधिक होता था वहीं अब यह अंतर सिर्फ 20% रह गया है। उदाहरण के तौर पर अगर सामान्य किराया 100 रुपए है तो अब प्रीमियम किराया 150 की बजाय सिर्फ 120 रुपए होगा। नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रीमियम कोच यात्रियों को चुनिंदा स्टेशनों पर विशेष लाउंज की सुविधा भी दी जाएगी।
कम यात्री संख्या के चलते फैसला
NCRTC ने यह किराया कटौती प्रीमियम कोच में कम सवारी संख्या को देखते हुए की है। निगम को उम्मीद है कि इस बदलाव से अधिक यात्री प्रीमियम विकल्प को चुनेंगे, जिससे कुल उपयोग और राजस्व में वृद्धि होगी।
गाज़ियाबाद स्टेशन पर स्मार्ट को-वर्किंग स्पेस
गाज़ियाबाद स्टेशन पर हाल ही में शुरू किया गया को-वर्किंग हब कांकोर्स स्तर पर स्थित है। इसमें 42 ओपन डेस्क, 11 निजी केबिन और 2 पूरी तरह सुसज्जित मीटिंग रूम शामिल हैं। NCRTC का कहना है कि यह सुविधा क्षेत्र में पेशेवरों को स्मार्ट यात्रा और कार्य समाधान प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह पहल दर्शाती है कि NCRTC केवल परिवहन के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि नवाचार और डिजिटल युग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है, जिससे यात्रियों को यात्रा के साथ-साथ कार्य के लिए भी एक आदर्श माहौल मिल सके।