दिल्ली में 10/15 साल पुराने वाहनों पर शिकंजा, पहले ही दिन जब्त हुई मर्सिडीज

दिल्ली सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए और भी कदम उठाये जायेंगे. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ELV के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.;

Update: 2025-07-01 12:33 GMT

No Fuel To End Of Life Vehicles : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से 10 और 15 साल पुराने वाहनों पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया गया है। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए, परिवहन विभाग ने राजधानी के सभी पेट्रोल पंपों पर अपनी टीमों को तैनात कर दिया है। 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल्स' (ELV) पर सख्ती का यह अभियान सुबह से ही शुरू हो गया है, जिसके चलते कई पेट्रोल पंपों पर वाहनों की संख्या में भी कमी देखने को मिल रही है।

आश्रम चौक पर जब्त हुई मर्सिडीज

इस अभियान के तहत कार्रवाई का पहला उदाहरण आश्रम चौक स्थित एक पेट्रोल पंप पर देखने को मिला। सुबह लगभग 7 बजे, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर एक मर्सिडीज कार ईंधन भरवाने पहुंची। दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए कैमरों ने जैसे ही कार की नंबर प्लेट को रीड किया, चंद सेकंड में ही स्पीकर से कार का नंबर बोला गया और यह सूचना दी गई कि यह एक 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' है। वहां तैनात परिवहन विभाग के अधिकारियों ने तुरंत पहुंचकर वाहन की डिटेल वेरिफाई की और उसे जब्त कर लिया।

प्रदूषण नियंत्रण पर सरकार का जोर

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि यह मुहिम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत शुरू की गई है। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार इस बात पर काम कर रही है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके और AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) लेवल भी ठीक हो सके।"

पेट्रोल पंप मालिकों ने दी जानकारी

पेट्रोल पंप मालिकों ने इस मुहिम के प्रभाव पर अपनी राय दी है। आश्रम चौक पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के मालिक रजत ग्रोवर ने बताया कि आज उनके पेट्रोल पंप पर वाहनों की संख्या में थोड़ी कमी देखी गई है। इसी तरह, आश्रम इलाके में स्थित भारत पेट्रोलियम पंप के मालिक इकजोत सिंह भसीन ने जानकारी दी कि परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम उनके पंप पर तैनात है और उन्होंने अपने स्टाफ को भी आवश्यक निर्देश दिए हैं। भसीन ने कहा, "हम दिल्ली सरकार के साथ सहयोग कर रहे हैं, लेकिन हमने एक बात पर गौर किया है कि आज पेट्रोल पंप पर ईंधन लेने के लिए आने वाले वाहनों में कमी देखने को मिल रही है। इसके पीछे का एक कारण डर भी हो सकता है।"


Tags:    

Similar News