दिल्ली में गुरुवार 22 मई को कहां-कहां नहीं आएगा पानी, यहां जानिए
दिल्ली के कुछ इलाकों में 22 मई को जल संकट रह सकता है। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक सेंट्रल और साउथ दिल्ली के कुछ हिस्सों में गुरुवार को जल आपूर्ति नहीं होगी।;
By : The Federal
Update: 2025-05-21 14:00 GMT
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में गुरुवार को जल निकासी मरम्मत कार्य के कारण पानी की आपूर्ति नहीं होगी, यह जानकारी दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने दी है।
बोर्ड द्वारा बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राजघाट, वज़ीराबाद, सिग्नेचर ब्रिज, एलएनजेपी अस्पताल, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), इंद्रप्रस्थ एस्टेट, भैरो मार्ग, दिल्ली चिड़ियाघर, ग्रेटर कैलाश और आसपास के इलाकों में 22 मई को सुबह और शाम के समय पानी की आपूर्ति नहीं होगी।
बयान में कहा गया, "22 मई को 24 घंटे के लिए शटडाउन रहेगा, क्योंकि WHO के पास ड्रेन नंबर 12A के प्रवाह को रोक रही 900 मिमी व्यास की डुप्लीकेट मेन पाइपलाइन को उठाने का कार्य किया जाएगा।"