कोचिंग सेंटर घटना पर उपराज्यपाल ने डिविजनल कमिश्नर से रिपोर्ट की तलब
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 'X' पर पोस्ट कर कहा कि कोचिंग सेंटर की घटना दुखद और अस्वीकारिय, इस घटना में आपराधिक लापरवाही और बुनियादी रखरखाव में कमी को दर्शाती है.;
RAus Study Circle incident: दिल्ली के प्रतिष्ठित कोचिंग सेंटर में हादसे का शिकार बने यूपीएससी परीक्षा की तयारी कर रहे छात्रों की मौत को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने डिविजनल कमिश्नर को इस घटना पर रिपोर्ट सौपने के निर्देश दिए हैं. उपराज्यपाल ने ये भी कहा है कि दिल्ली, जो देश की राजधानी है में इस तरह से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत हो जाना बेहद दुखद और अस्वीकारिय है. ये घटना संबंधित एजेंसियों द्वारा आपराधिक लापरवाही और बुनियादी रखरखाव में कमी की ओर इशारा करती है. जो कोई भी इसके लिए ज़िम्मेदार है, वो इसका परिणाम भुगतेगा.
I am deeply anguished by the death of 3 Civil Services aspirants due to water logging in the basement of a coaching centre and that of another student due to water logging related electrocution. That this should happen in the Capital of India is most unfortunate & unacceptable.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) July 28, 2024