ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम का विपक्षियों पर अटैक, कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना

वाराणसी दौरे के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था, वो पूरा हुआ। यह महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को महादेव के चरणों में समर्पित करता हूं।;

By :  Shilpi Sen
Update: 2025-08-02 07:53 GMT

ट्रंप के टैरिफ हमले की चुनौतियों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा है कि भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। इसलिए भारत को अपने हितों को लेकर सजग रहना ही है। प्रधानमंत्री ने स्वदेशी से लेकर वोकल फॉर लोकल के बयान को दोहराया है। पीएम पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थे। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिन्दूर के मामले में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को महदेव को समर्पित किया 

ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 51 वे दौरे पर पहुंचे। पीएम के दौरे से पहले लोगों को यह उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री मौजूदा समय में ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के हमले का जवाब दे सकते हैं। पीएम का दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। वहीं, ट्रंप के टैरिफ हमले की चुनौती का भी भारत सामना कर रहा है। पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर पर जहां लोगों से भावनात्मक बातें कहीं. वहीं, इसको महादेव का आशीर्वाद बताया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था वो पूरा हुआ। यह महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को महादेव के चरणों में समर्पित करता हूं। पीएम ने विपक्ष को भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत पर जो हमला करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा। दुर्भाग्य से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस और उनके चेले चपाटों इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि भारत ने आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से गर्व है या नहीं?

पीएम मोदी ने विपक्ष पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है। क्या सिंदूर भी कभी तमाशा हो सकता है? क्या आतंकवादियों को मारने के काइट इंतज़ार करना चाहिए ? क्या सपा को फ़ोन करूं कि आतंकियों को मार दें या नहीं? इससे पहले भोजपुरी में अपना संबोधन शुरू करते हुए पीएम ने हमेशा की तरह काशी के लोगों से भावनात्मक कनेक्ट बनाते हुए ‘काशी के मालिकों’ कहकर संबोधित किया।

यूपी में बनी मिसाइल आतंकियों को करेगी तबाह

पीएम ने यूपी में बन रही ब्रह्मोस मिसाइल के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं यूपी का सांसद हूं। इस नाते ख़ुशी है कि ब्रह्मोस मिसाइल यहां बनेंगी।अगर पाकिस्तान ने फिर कोई पाप किया तो यूपी में बनी ब्रह्मोस मिसाइल आतंकियों को तबाह कर देगी। यूपी सरकार की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी विकास कर रहा है तो इसके पीछे भाजपा सरकार की नीतियां हैं। यूपी में भाजपा सरकार ने अपराधियों में ख़ौफ़ भर दिया। मैं इसके लिए यूपी सरकार को बधाई देता हूं।

पीएम मोदी ने 9.7 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त का हस्तांतरण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अन्नदाता किसान भी मौजूद थे। पीएम ने 2200 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनसे न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल को लाभ होगा। पीएम ऐसे समय पर काशी पहुंचे थे, जब डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ़ चुनौती का सामना भारत को करना पड़ रहा है। पीएम ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर दो टूक कही। मोदी ने कहा ‘भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। इसलिए भारत को अपने हितों को लेकर सजग रहना ही है।’ पीएम ने मेक इन इंडिया और स्वदेशी के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि हम इन चीज़ों को ख़रीदेंगे जिन्हें बनाने के भारत का पसीना बहा है। पीएम के आगमन पर उनका स्वागत करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई प्रधानमंत्री 51 वी बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे हैं। अब तक वाराणसी में 51 हज़ार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है।

Tags:    

Similar News