बिहार: राहुल की वोटर अधिकार यात्रा पर पीएम मोदी का वार, बोले- “विपक्ष घुसपैठियों को बचा रहा है”
बिहार के पूर्णिया में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जहाँ पूर्वी राज्यों में घुसपैठ ने ‘जनसांख्यिकीय संकट’ पैदा किया है, वहीं कांग्रेस और राजद घुसपैठियों का बचाव कर ‘सुरक्षा और संसाधनों’ को खतरे में डाल रहे हैं।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (15 सितम्बर) को आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद घुसपैठियों का बचाव कर रहे हैं, जबकि बिहार, असम और पश्चिम बंगाल जैसे पूर्वी राज्यों में घुसपैठ ने “जनसांख्यिकीय संकट” खड़ा कर दिया है, जिससे लोग “अपनी बहनों और बेटियों की इज़्ज़त को लेकर चिंतित हैं।”
कांग्रेस-राजद घुसपैठियों का बचाव कर रहे हैं: मोदी
बिहार के पूर्णिया में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर यह आरोप भी लगाया कि उसने बिहार की जनता की तुलना ‘बीड़ी’ से की, जिसे उन्होंने “बिहारी जनता का अपमान” बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद जैसी विपक्षी पार्टियां बिहार और पूरे देश की “सुरक्षा और संसाधनों” को दांव पर लगा रही हैं, क्योंकि वे विदेशी घुसपैठियों का “बचाव और संरक्षण” कर रही हैं।
मोदी ने कहा कि घुसपैठ की वजह से देश के पूर्वी हिस्से में “जनसांख्यिकीय संकट” पैदा हुआ है। “यही कारण था कि मैंने लाल किले से (स्वतंत्रता दिवस पर) जनसांख्यिकी मिशन की घोषणा की थी। लेकिन वोट बैंक की राजनीति के चलते कांग्रेस, राजद और उनका पूरा इकोसिस्टम विदेशी घुसपैठियों का बचाव करने और उन्हें ढालने में लगा है,” उन्होंने कहा।
वोटर अधिकार यात्रा पर निशाना
मोदी ने कांग्रेस की हाल ही में सम्पन्न वोटर अधिकार यात्रा का हवाला देते हुए कहा, “वे इतने निर्लज्ज हो गए हैं कि विदेशी घुसपैठियों के समर्थन में नारे लगा रहे हैं और यात्राएं निकाल रहे हैं। लेकिन मैं राजद, कांग्रेस और उनके सहयोगियों से कहता हूं कि एनडीए हर एक घुसपैठिए को बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध है। जो भी नेता इन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं, वे पूरी ताकत लगा लें, हम घुसपैठियों को बाहर निकालते रहेंगे। यह मोदी की गारंटी है कि घुसपैठ पर कड़ा प्रहार होगा और देश को इसका लाभ मिलेगा।”
उन्होंने कहा कि जो लोग अवैध प्रवासियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि “भारत में घुसपैठियों की मनमानी नहीं चलेगी, बल्कि देश का कानून ही सर्वोपरि रहेगा।”
कांग्रेस का ‘बीड़ी’ पोस्ट बिहार का अपमान
आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर विपक्ष के हमलों के बीच मोदी ने कहा, “बिहार और देश की जनता कांग्रेस और राजद को करारा जवाब देगी, जो घुसपैठियों को बचाने के नाम पर मुद्दा बना रहे हैं।”
उन्होंने कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा किए गए एक X पोस्ट का भी जिक्र किया, जिसे विवाद के बाद हटा दिया गया था। पोस्ट में लिखा था कि “बीड़ी और बिहार दोनों ‘B’ से शुरू होते हैं।” मोदी ने कहा, “यह बिहार और यहां के लोगों का सीधा अपमान है। जनता कांग्रेस और उसके सहयोगियों को आने वाले दिनों में इसका जवाब देगी।”
GST सुधारों की तारीफ़
मोदी ने नए GST दरों का भी ज़िक्र किया, जो 22 सितम्बर से लागू होंगी, जब नवरात्रि का त्योहार शुरू होगा। उन्होंने कहा, “यह एनडीए सरकार की ओर से मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग के लिए बड़ा तोहफ़ा है। अब माताओं-बहनों को घरेलू सामान पर कम खर्च करना पड़ेगा। त्योहारों पर नए कपड़े खरीदना और बच्चों के लिए स्टेशनरी लेना आसान होगा।”
मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार जनता की भलाई के लिए काम करती है, जबकि कांग्रेस और राजद ने दशकों तक राज्य पर राज कर अपनी तिजोरियां भरीं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस बयान का भी हवाला दिया कि “सरकार द्वारा भेजे गए हर एक रुपये में से केवल 15 पैसे जनता तक पहुंचते हैं।” मोदी ने इशारों में कहा, “बाकी 85 पैसे कांग्रेस के हाथ और लालटेन की रोशनी में खा लिए जाते थे।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद की सरकारों ने कभी गरीबों के लिए मुफ्त राशन की कल्पना तक नहीं की, जबकि भाजपा सरकार कोविड-19 महामारी से अब तक गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है। इसी तरह उन्होंने कहा कि “कांग्रेस-राजद कभी भी सबको मुफ्त इलाज देने की सोच तक नहीं सकते थे, लेकिन भाजपा सरकार आयुष्मान भारत योजना के ज़रिये यह सुनिश्चित कर रही है।”