डिंपल यादव पोस्टर से सियासत गरमाई, बीजेपी ने अखिलेश यादव पर उठाए सवाल
डिंपल यादव को निशाना बनाते पोस्टर लखनऊ में लगाए गए। बीजेपी ने इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की चुप्पी को लेकर तीखा हमला बोला है।;
Dimple Yadav poster: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी के बयान को बीजेपी उत्तर प्रदेश में मुद्दा बनाएगी।लखनऊ में जगह-जगह अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पोस्टर्स और होर्डिंग्स लगाये गए हैं।होर्डिंग्स में न सिर्फ़ डिंपल यादव के अपमान की बात की गई है बल्कि ये भी कहा गया है कि अखिलेश और सपा यूपी में महिला सुरक्षा कैसे करेंगे? इस बीच बीजेपी नेता इस मुद्दे पर ख़ास तौर पर महिलाओं के बीच जाने की योजना बना रहे हैं।
डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी के बयान को यूपी में बीजेपी मुद्दा बनाने वाली है।संसद भवन परिसर में एनडीए के प्रदर्शन के बाद मंगलवार सुबह लखनऊ में जगह-जगह पोस्टर और होर्डिंग्स लगे मिले।पोस्टर्स और होर्डिंग्स पर यूपी बीजेपी के महामंत्री और विधानपरिषद सदस्य सुभाष यदुवंश का नाम लिखा है।इन होर्डिंग के ज़रिए साफ़ तौर पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाना बनाया गया है।इसमें मौलाना साजिद रशीदी का बयान लिखा है। साथ ही लिखा है धिक्कार है अखिलेश यादव।सुबह से ही इन होर्डिंग्स से यूपी का सियासी तापमान बढ़ गया है।
'पत्नी के अपमान पर अखिलेश चुप'
डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी के बयान को उत्तर प्रदेश में बीजेपी हाथ से नहीं जाने देना चाहती है।बीजेपी ने एम सिर्फ़ इस मुद्दे पर कल संसद परिसर में प्रदर्शन किया था बल्कि लखनऊ में भी योगी सरकार की महिला मंत्री बेबी रानी मौर्य में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विरोध जताया था।अब इस मुद्दे पर जगह जगह पोस्टर और होर्डिंग्स लगाकर अखिलेश यादव को बीजेपी घेरने की कोशिश कर रही है।समाजवादी पार्टी को हर मुद्दे पर प्रदर्शन करती है उसने इस मुद्दे पर अब तक कोई आंदोलन और प्रदर्शन की घोषणा तक नहीं की है।इन होर्डिंग्स पर लिखा गया है कि पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले बहन बेटियों की सुरक्षा क्या करेंगे?
होर्डिंग लगाने वाले यूपी बीजेपी के महामंत्री सुभाष यदुवंश का कहते हैं कि ‘ खौलेगा यादव इस बात पर मौन व्रत धड़ाम लिए हैं।इससे ज़्यादा शर्मनाक बात कोई हो ही नहीं सकती, अगर अखिलेश अपनी पत्नी के अपमान पर चिप हैं तो प्रदेश में जब नहीं बेटियों का अपमान होगा तो क्या विरोध करेंगे ?’ यही नहीं बीजेपी के यादव नेता में एक भावनात्मक वीडियो जारी कर ये भी कहा कि यदुवंशियों की यह परंपरा नहीं है।सड़कों पर निकली और मौलाना को विरोध करने के लिए मजबूर करो’
अखिलेश के ‘पीडीए’ पॉलिटिक्स पर निशाना
लोकसभा चुनाव में जिस तरह से अखिलेश का पीडीए का दांव चला उससे बीजेपी के लिए अब इसकी काट खोजना भी ज़रूरी हो गया है।बीजेपी नेताओं का मानना है कि अखिलेश यादव मुस्लिम वोट बैंक की वजह से ही अपनी पत्नी के अपमान पर चुप हैं।लोकसभा चुनाव में अखिलेश के ‘पीडीए’ ( PDA) पॉलिटिक्स में अल्पसंख्यक यानि मुस्लिम वोट्स की बड़ी भूमिका रही है।बीजेपी का कहना है कि मुस्लिम वोट्स की वजह से ही अखिलेश और समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर चुप हैं लेकिन बीजेपी उनकी इस राजनीति को जनता के बीच ले जाएगी।आने वाले दिनों में बीजेपी इस मुद्दे पर प्रदेश व्यापी अभियान चलाकर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का विरोध कर सकती है।इस बीच लखनऊ में गोमतीनगर थाने में सपा कार्यकर्ताओं में इस मुद्दे पर शिकायत की है।