बिहार के दो हैवीवेट मंत्रियों पर प्रशांत किशोर के गंभीर आरोप, सम्राट चौधरी और अशोक चौधरी को घेरा
जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर ने फंडिंग पर उठे सवालों का आज जवाब दिया. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें चुनावी रणनीति के काम से पिछले तीन सालों में ₹241 करोड़ मिले हैं. उन्होंने अशोक चौधरी और सम्राट चौधरी पर सनसनीखेज आरोप लगाए.
बिहार चुनाव 2025 से पहले प्रशांत किशोर ने हलचल पैदा कर दी है. भ्रष्टाचार पर प्रशांत किशोर ने एक के बाद एक कई खुलासे कर बिहार में खलबली मचा दी है. उनके निशाने पर केवल अशोक चौधरी ही नहीं, बल्कि सम्राट चौधरी और कुणाल किशोर फैमिली भी है. प्रशांत किशोर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने फंडिंग पर उठे सवालों का जवाब दिया. उन्होंने अपनी आय का स्रोत बताया. उनके पास पैसा कहां से आता है और कहां खर्च करेंगे, सब बताया. इसके साथ ही उन्होंंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर सनसनीखेज आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी 6 हत्या के आरोपी हैं और उन्हें पद से हटाए जाने की मांग की. वहीं, मंत्री अशोक चौधरी को लेकर भी कई खुलासे किए.
अशोक चौधरी पर हमले तेज
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी पर अपना हमला तेज करते हुए वैभव विकास ट्रस्ट की फंडिंग पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब से अशोक चौधरी की बेटी की सगाई हुई है, तब से ट्रस्ट के पास करीब ₹100 करोड़ की राशि कहां से आई और इतनी जमीन की खरीददारी कैसे हुई. पीके ने ट्रस्ट के लोगों, जिनमें किशोर कुणाल, अनिता कुणाल, और जिया लाल आर्य शामिल हैं, सभी से इस ₹100 करोड़ की खरीददारी का स्रोत बताने को कहा.
प्रशांत किशोर का सम्राट चौधरी पर खुलासा
प्रशांत किशोर ने कहा कि सम्राट चौधरी छह हत्या के आरोपी हैं. उन्हें पद से हटाया जाए. हमारी पार्टी कल प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे कि ऐसे व्यक्ति को पद से हटाइए. ऐसा व्यक्ति जंगल राज की बात कहता है. भ्रष्टाचार की बात करता है. अगर ये इस्तीफ़ा नहीं देते हैं तो हमलोग कोर्ट जायेंगे.
उन्होंने कहा, "शिल्पी गौतम मर्डर और रेप की बात आई थी. उनकी बलात्कार और हत्या हुई थी. क्या सम्राट चौधरी उस केस में अभियुक्त के तौर पर संदिग्ध थे या नहीं थे? ये मामला तब उठा था. सम्राट चौधरी इस बारे में बताएं. आपकी इस मामले में सीबीआई जांच हुई थी कि नहीं. आपका सैंपल लिया गया था कि नहीं. उस केस में उनकी भूमिका थी की नहीं? सम्राट चौधरी हत्या के अभियुक्त हैं. इनको तुरंत गिरफ्तार और बर्खास्त किया जाना चाहिए."
प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि सम्राट चौधरी सात लोगों की हत्या के अभियुक्त हैं. तारापुर केस नंबर.44/1995 है. सम्राट चन्द्र मौर्य के नाम से इनको मैट्रिक का सर्टिफिकेट है.इसमें इनके जन्म साल 1981 बताया गया. उनको हत्या केस से बचाने के लिए नाबालिग साबित किया गया.
मंत्री अशोक चौधरी पर खुलासा
प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस इंजीनियर ने पिछले दिनों पैसा घर में जलाया था, वो भी अशोक चौधरी का ही कमीशन का पैसा था. अगर अशोक चौधरी इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनका घेराव करेंगे. उनके राजनीति नहीं करने देंगे. अशोक चौधरी का घेराव होगा, अगर उनका इस्तीफ़ा नहीं हुआ तो करवाई के लिए राज्यपाल के पास जाऊंगा. पांच दिन में अपना नोटिस वापस लीजिए, नहीं लिया तो पांच सौ करोड़ रुपया के मानहानि का नोटिस भेजूंगा. 20 हजार करोड़ का कांट्रैक्ट दिया है अभी अशोक चौधरी ने, जिसमें पांच प्रतिशत की राशि वसूला गया है. हर रिलीज में 5 प्रतिशत की राशि ली जा रही है. जो पैसा कुछ दिन पहले नोट जलाया गया था, वो राशि उनके लिए ही लाया जा रहा था. इस मामले पर पूरी जानकारी दें.
अशोक चौधरी की बेटी की शादी पर खुलासा
प्रशांत किशोर ने कहा, "वैभव विकास ट्रस्ट के नाम पर 100 करोड़ से ज्यादा की समाप्ति खरीदी गई है. जिया लाल आर्य, अनिता कुणाल, तीसरा बिहार के चीफ सेक्रेटरी की सास बताये पैसा कहां से आया? जबसे अशोक चौधरी की बेटी की सगाई हुई है, तब से लगभग न्यास की तरफ 100 करोड़ रुपया की राशि कहां से आई. कैसे जमीन की इतनी खरीददारी हुई? वैभव विकास ट्रस्ट के लोग बताएं कि पिछले एक साल में इतनी बड़ी ख़रीददारी कैसे हुई. किशोर कुणाल की बड़ी प्रतिष्ठा है. अनिता कुणाल, जिया लाल आर्य बताएं कि 100 करोड़ रुपया की खरीदारी कहां से हुई. प्रशांत के पास पैसे कहां से आता है?"
पीके ने कहा, "कुछ लोगो ने सवाल उठाया था कि पीके के पास पैसा कहां से आता है? इसलिए हमने तय कर लिया है कि हम खुद के साथ-साथ पार्टी और हमारे लोग भी पैसा कहां से लाते हैं और वो कहां खर्च हो रहा है, इसका खुलासा करूंगा. पैसा सलाह से आता है, जिसकी मैंने मदद की, उन्होंने मुझे पैसा दिया है. मुझे बिहार की जनता पैसा दे या ना दे, मेरे पास जो पैसा है, उसे बिहार की जनता के लिए खर्च कर दूंगा. पिछले तीन साल में पैसा कहां से आया. मैंने जिसको सलाह दिया उसका पैसा मिला. 2021-22 में जिसने भी मुझसे राय ली, उसने मुझे पैसा दिया. 141 करोड़ रुपया फीस के तौर पर जमा किया है. तीन साल में 30 करोड़ GST की राशि जमा की है हमने. 20 करोड़ रुपया इनकम टैक्स दिया है. मैंने अपना व्यक्तिगत पैसे से 98 करोड़ रुपया डोनेट किया है. मैं चोरी नहीं करता हूं. जो सलाह दिया उसका पैसा लेता हूं. जब तक बिहार को सुधार नहीं दूंगा, तब तक बिहार के विकास के लिए काम करता रहूंगा. नवयुगा कंस्ट्रक्शन ने दो घंटे का सलाह लिया, उसके लिए मैंने 11 करोड़ रुपया लिया".
सम्राट चौधरी का जवाब
प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों का जवाब अब उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बेहद आक्रामक अंदाज में दिया है. सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने प्रशांत किशोर को “नौसिखिया” करार देते हुए कहा कि वे बिना जानकारी के सिर्फ सनसनी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
सम्राट चौधरी ने कहा, “यह नौसिखिया बच्चों की तरह बात कर रहा है. मैं विधानसभा के अंदर बार-बार बोलता रहा हूं कि मुझे लालू यादव ने जेल भेजा था. तब नीतीश कुमार ने मेरे लिए सात किलोमीटर पैदल चलकर आंदोलन किया था. बिहार की जनता सब जानती है. न्यायालय ने मुझे बरी किया और आज मैं पूरी ईमानदारी से जनता का काम कर रहा हूं.”
शिल्पी गौतम हत्याकांड में अपना नाम लिए जाने पर सम्राट चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि यह पूरी तरह से गलत जानकारी है. उन्होंने कहा, “हाजीपुर का एक व्यापारी राकेश उस मामले में शामिल था, मेरा नाम कहीं नहीं है. यह जानकारी का अभाव है और सिर्फ मीडिया में बने रहने की कोशिश है.”