राहुल-तेजस्वी के साथ प्रियंका गांधी भी बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ में हुई शामिल

बिहार में चुनाव आयोग की विवादित वोटर लिस्ट संशोधन प्रक्रिया (SIR) के खिलाफ INDIA गठबंधन की 16 दिन की यात्रा चल रही है.;

Update: 2025-08-26 08:13 GMT
Click the Play button to listen to article

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार 26 अगस्त को बिहार में नेता विपक्ष राहुल गांधी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन की 16 दिन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुईं. यह यात्रा चुनाव आयोग द्वारा राज्य में कराए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ निकाली जा रही है. प्रियंका गांधी दो दिनों तक यात्रा में शामिल होंगी. 

मंगलवार को सुपौल में प्रियंका गांधी राहुल गांधी के साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, राजद नेता तेजस्वी यादव और INDIA गठबंधन के अन्य नेताओं संग दिखीं. सभी नेता एक SUV की छत पर बैठकर जनता का अभिवादन कर रहे थे. यह यात्रा सोमवार के विराम के बाद मंगलवार से फिर शुरू हुई है.

इससे पहले रविवार (24 अगस्त) को अररिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें पूरा विश्वास है कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस और उसके सहयोगियों के पक्ष में आएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए INDIA गठबंधन जल्द ही साझा घोषणापत्र भी जारी करेगा. राहुल गांधी ने NDA सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में चल रहा वोटर लिस्ट संशोधन "बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए वोट चोरी का संगठित प्रयास" है.

16 दिन की यह ‘वोटर अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और 1 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ समाप्त होगी. यह यात्रा अब तक गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार और पूर्णिया जिलों से गुजर चुकी है। आगे यह मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, सारण, भोजपुर और पटना से होकर गुज़रेगी. 

Tags:    

Similar News