इस तरह पकड़ा गया पुणे बस रेप केस का आरोपी, पीछे लगी थीं पुलिस की 13 टीम
Pune Bus Rape Case: पुणे बस रेप केस के आरोपी को पुलिस ने 75 घंटे की मेहनत के बाद पुणे जिले के शिरूर से गिरफ्तार कर लिया।;
Dattatraya Ramdas Gade: पुणे के स्वर्गेट बस स्टेशन पर बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। गाडे को करीब 75 घंटे की तलाशी के बाद शिरूर तहसील से गिरफ्तार किया गया।
कैसे पकड़ा गया आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी दद्दात्रेय रामदास गाडे पहले शिरूर तालुका के गुनात गांव पहुंचा। उसे प्यास लगी थी और पानी मांगा। पानी पीने के बाद वो भोजन की तलाश में आगे बढ़ा। मुखबिर ने पुलिस को खबर दी और इस तरह से वो हत्थे चढ़ा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ड्रोन, खोजी कुत्ते और एक लाख का इनाम रखा गया था। लेकिन पिछले 75 घंटों तक वो पुलिस की 13 टीमों को चकमा देने में कामयाब रहा।
स्वर्गेट बस स्टैंड पर वारदात
मंगलवार की सुबह पुलिस स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर शहर के स्वर्गेट बस स्टैंड पर एक बस में महिला के साथ बलात्कार किया गया। यह महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) का सबसे बड़ा बस डिपो है। यह घटना सुबह 5.45 से 6 बजे के बीच हुई, जब पीड़िता सतारा जिले में अपने गृहनगर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने शुरू में उसे 'दीदी' कहकर बातचीत में उलझाया। उसने उससे कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आ गई है और फिर उसे परिसर में खड़ी एक खाली बस (शिव शाही एसी बस) में ले गया। मेडिकल फील्ड में काम करने वाली पीड़िता ने बताया कि बस के अंदर लाइटें चालू नहीं होने के कारण वह अंदर जाने से हिचकिचा रही थी, लेकिन उस व्यक्ति ने उसे आश्वस्त किया कि यह सही वाहन है। जैसे ही वह बस में चढ़ी, गाडे ने उसका पीछा किया और उसके साथ बलात्कार किया। गाडे तब से फरार था।
आरोपी ने खुद को बताया था पुलिसकर्मी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी कई महीनों से खुद को पुलिसकर्मी बता रहा था। पुणे के गुनात गांव का रहने वाला 37 वर्षीय आरोपी पुणे और अहिल्यानगर जिलों में चोरी, डकैती और चेन स्नैचिंग के आधा दर्जन मामलों में भी नामजद है। वह इनमें से एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर है।
आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर कुल 13 पुलिस टीमें तैनात की गई थीं। तलाशी अभियान के तहत खोजी कुत्तों और ड्रोन को भी तैनात किया गया था। पुणे पुलिस ने पहले आरोपी के ठिकाने की जानकारी देने वालों को 1 लाख रुपये का इनाम दिया था।