युवाओं के सहारे कांग्रेस की चुनावी तयारी, राहुल गाँधी बोले मैं आ रहा हूँ बिहार
राहुल गाँधी बिहार में पलायन रोको यात्रा कर रहे हैं, जिसका मुख्य दारोमदार कनहैया कुमार के जिम्मे है. राहुल गाँधी की ये यात्रा 11 अप्रैल तक जारी रहेगी.;
Rahul Gandhi In Bihar : बिहार विधानसभा चुनाव की तयारी में सभ दल जुट चुके हैं और सभी अपने तरह से चुनाव के लिए मुद्दा तलाश रहे हैं या बना रहे हैं। इस बीच बिहार में बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने बड़ा सियासी दांव खेला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 7 अप्रैल, सोमवार को बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में शामिल होने जा रहे हैं। यह यात्रा कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के नेतृत्व में चल रही है, जिसका मकसद है – बिहार के युवाओं की आवाज़ को राष्ट्रीय पटल पर लाना।
राहुल गांधी खुद चलेंगे पदयात्रा में
राहुल गांधी बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सीधे सुभाष चौक पहुंचेंगे, जहां से वह करीब 2 किलोमीटर पदयात्रा करेंगे। इस दौरान वह युवाओं से मिलकर संवाद करेंगे, उनकी बात सुनेंगे और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी करेंगे।
बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 6, 2025
लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे।
आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए -… pic.twitter.com/LhVUROFCOW
राहुल गांधी की अपील: White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए!
राहुल गांधी ने इस यात्रा में भाग लेने से पहले एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा:
"बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने। लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना, संघर्ष और कष्ट दिखाई दे।"
उन्होंने युवाओं से White T-Shirt पहनकर यात्रा में शामिल होने, सवाल पूछने और सरकार से जवाब मांगने का आह्वान किया।
अगर सीएम ने बात नहीं सुनी, तो होगा घेराव
यात्रा को लेकर NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 11 अप्रैल को यह पदयात्रा पटना में समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगा गया है।
"अगर मुख्यमंत्री समय नहीं देंगे, तो सीएम आवास का घेराव करेंगे। जरूरत पड़ी तो और भी कदम उठाए जाएंगे, ताकि सरकार को युवाओं की आवाज़ सुनाई दे।"
अब तक 18 जिलों की यात्रा पूरी
कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, यात्रा को अब तक 22 दिन हो चुके हैं और इसमें बिहार के 18 जिलों की पदयात्रा पूरी हो चुकी है। गांवों, कस्बों और शहरों में युवाओं के साथ बातचीत के दौरान रोज़गार, पलायन और शिक्षा सबसे बड़े मुद्दे बनकर उभरे हैं।
"बिहार की सबसे बड़ी समस्या है पलायन"
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव ने कहा,
"बिहार की सबसे बड़ी समस्या पलायन है। यहां नौकरी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए युवा मजबूरी में बाहर जाते हैं। इस यात्रा के जरिए हम यही संदेश दे रहे हैं कि अब समय आ गया है बदलाव का।"