सफर के लिए सिर्फ गूगल मैप पर भरोसा ना करें, आंखें भी खुली रखें
Ram Ganga bridge Accident: यूपी के बरेली जिले में रामगंगा नदी पर बने अधूरे पूल से गिरकर कार सवार नदी में गिर गए थे। गूगल के सुझाव के आधार पर पुल पर चढ़े थे।;
Ram Ganga Bridge Accident News: आज से सिर्फ 20 साल पहले तक लोगों को रास्ते याद रहा करते थे। लेकिन गूगल मैप के जमाने में अब कोई रास्ता याद नहीं करना चाहता। किसी से पूछो कि यहां जाना तो जवाब गूगल मैप, वहां जाना है तो जवाब गूगल मैप। यानी कि यह मैप जिंदगी का अनिवार्य हिस्सा। यहां जिस घटना का जिक्र करेंगे उसके दो पहलू हैं। पहला तो सरकारी लापरवाही. दूसरा क्या गूगल मैप पूरे रास्ते को स्कैन नहीं कर सका। पहले आपको बताते हैं कि मामला क्या है।
मामला दो से तीन दिन पहले का है। तीन लड़कों का एक समूह शादी का हिस्सा बनने के लिए जा रहा था। तीनों कार में सवार थे। गूगल मैप की मदद से वो अपने मंजिल पर पहुंचना चाहते थे। गूगल मैप पर जो रास्ता सुझाया गया था उसी के सहारे वो आगे बढ़ते गए। उनकी कार रामगंगा नदी पर बने अधूरे पुल पर चढ़ती है। रात का वक्त था। कार चला रहे शख्स को जब तक कुछ समझ में आता कार नदी में गिर चुकी थी। रात भर तीनों शख्स उस कार में पड़े रहे। सुबह के समय जब गांव वालों में नदी के पानी को लाल देखा तो मौके पर पहुंचे लेकिन कोई जिंदा नहीं था।
इस घटना के बाद यूपी शासन और जिला प्रशासन पर भी तोहमत लगाई गई। लोगों का कहना है कि यह पुल पिछले साल से ऐसे ही अधूरा पड़ा है। किसी तरह के संकेत भी नहीं लगाए गए हैं कि इस ब्रिज पर काम चल रहा है। यानी कि उन मौतों के पीछे शासन प्रशासन भी जिम्मेदार है। लेकिन अब इस मामले में गूगल मैप का कहना है कि गूगल ने मंगलवार को कहा कि वह तीन लोगों की मौत की जांच कर रहे भारतीय अधिकारियों की सहायता कर रहा है, जो कथित तौर पर गूगल मैप्स पर बताए गए मार्ग का अनुसरण करते हुए एक अधूरे पुल से गिर गए थे।
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया समाचार एजेंसी ने भी बताया कि पुलिस ने नेविगेशन ऐप के एक अनाम अधिकारी के साथ-साथ सरकारी लोक निर्माण विभाग के अन्य लोगों से भी पूछताछ की।गूगल के प्रवक्ता ने एएफपी को ईमेल के माध्यम से दिए गए बयान में बताया, "हमारी गहरी संवेदनाएं परिवारों के साथ हैं। हम अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और इस मुद्दे की जांच करने के लिए अपना समर्थन दे रहे हैं। यानी कि इस मामले में जांच चल रही है। लेकिन सवाल के साथ सीख भी है कि बेशक आप गूगल मैप की मदद से अपना सफर जारी रखें लेकिन अपनी आंखों को बंद ना करें क्योंकि आपकी जान बिना वजह भी जा सकती है।