बिहार में कुत्ते के नाम पर बना निवास प्रमाण पत्र, पटना के अधिकारियों में हड़कंप

Dog Certificate: एक कुत्ते की फोटो भी प्रमाण पत्र पर लगी हुई थी. इस सर्टिफिकेट पर राजस्व पदाधिकारी मुरारी चौहान का डिजिटल सिग्नेचर भी था.;

Update: 2025-07-28 07:01 GMT

Voter Revision Campaign: बिहार में चुनाव आयोग की तरफ से मतदाता पुनरीक्षण अभियान (वोटर लिस्ट अपडेट) चल रहा है. इस दौरान लोगों ने बड़ी संख्या में आवासीय प्रमाण पत्र (निवास प्रमाण पत्र) के लिए आवेदन किए हैं. सीमांचल जैसे कुछ जिलों में तो अधिकारियों को हर आवेदन की अच्छे से जांच करने का निर्देश भी दिया गया था. लेकिन इसी बीच पटना जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां के मसौढ़ी प्रखंड में एक कुत्ते के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया. यह मामला तब सामने आया, जब सोशल मीडिया पर इस सर्टिफिकेट की फोटो वायरल हो गई.

यह प्रमाण पत्र पटना जिले के मसौढ़ी अंचल कार्यालय से 24 जुलाई को RTPS काउंटर से जारी किया गया था. इसका नंबर था BRCCO 2025/15933581. प्रमाण पत्र में लिखा गया:-

नाम: डॉग बाबू

पिता का नाम: कुत्ता बाबू

माता का नाम: कुटिया देवी

पता: काउलीचक, वार्ड नंबर 15, मसौढ़ी

इसके साथ ही एक कुत्ते की फोटो भी प्रमाण पत्र पर लगी हुई थी. इस सर्टिफिकेट पर राजस्व पदाधिकारी मुरारी चौहान का डिजिटल सिग्नेचर भी था.


 



प्रमाण पत्र हुआ रद्द

जब यह मामला वायरल हुआ तो अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई. जांच के बाद उसी दिन RTPS पोर्टल से यह प्रमाण पत्र हटा दिया गया और अधिकारी का सिग्नेचर भी डिलीट कर दिया गया. मसौढ़ी के अंचलाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि यह सर्टिफिकेट रद्द कर दिया गया है. वहीं, पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है और कहा है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी, ताकि आगे ऐसा न हो.

Tags:    

Similar News