PDA को गोलबंद करेगी सपा, वक्फ कानून और भूमाफिया को लेकर अखिलेश का BJP पर हमला

Akhilesh yadav plans to unify PDA: समाजवादी पार्टी ने भाजपा की नीतियों और योजनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. वह पीडीए समाज को एकजुट करने की कोशिश कर रही है.;

Update: 2025-04-05 07:48 GMT

Samajwadi Party plans to unify PDA: समाजवादी पार्टी (सपा) ने पीडीए (पिछड़ा वर्ग, दलित और अल्पसंख्यक) को एकजुट करने की योजना बनाई है और इसके तहत संशोधित वक्फ कानून का विरोध किया है. सपा ने इसे भाजपा की धार्मिक ध्रुवीकरण की साजिश बताया है. पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, सपा इस कानून पर उदार हिंदू समुदाय के बीच भी अपनी बात रखेगी, ताकि पीडीए की एकता को और मजबूत किया जा सके.

सपा का मानना है कि धार्मिक आधार पर समाज में ध्रुवीकरण नहीं होना चाहिए. इससे पीडीए वर्ग के हक की लड़ाई कमजोर होती है. सपा नेतृत्व ने सभी जिला और शहर कमेटियों को निर्देश दिए हैं कि यह संदेश घर-घर पहुंचाया जाए कि अगर पीडीए कमजोर हुआ तो आने वाली भर्तियों में आरक्षण की अनदेखी की जा सकती है, जैसे 69 हजार शिक्षक भर्ती में हुआ था. इसके अलावा, सपा ने यह भी चेतावनी दी कि आउटसोर्सिंग की नीति भी आरक्षण को खत्म करने की दिशा में अपनाई जा रही है.

भूमाफिया पर हमला

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर भूमाफिया के समर्थन का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में सिर्फ गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ या कानपुर ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में भूमाफिया के कई कमिश्नरेट बन गए हैं. भाजपा के संरक्षित भूमाफिया धर्मार्थ भूमि, तालाबों और अवैध खनन के मामलों में सक्रिय हैं. यह भूमाफिया दिनदहाड़े गैरकानूनी काम कर रहे हैं.

अखिलेश यादव ने भाजपा को "भारतीय जमीन पार्टी" की संज्ञा देते हुए कहा कि भाजपा के राज में अवैध कब्जों का रिकॉर्ड बन रहा है. उन्होंने अयोध्या का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अधिग्रहीत जमीनों को अपने करीबियों को दे दिया, किसानों और व्यापारियों से ज़मीन छीन ली और उन्हें उचित मुआवजा भी नहीं दिया.

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार के दबाव और अराजकता के कारण प्रदेश की जनता परेशान है. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भाजपा ने पीडीए का मान-सम्मान छीना, फिर नौकरियों में आरक्षण छीन लिया और अब पीडीए समाज की जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है.

Tags:    

Similar News