संभल: जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा कड़ी, पुलिस और प्रशासन अलर्ट
संभल में हुई हिंसा के बाद पहला जुमा है. इस दौरान इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के ख़ास इंतजाम किये हैं. इसके अलावा इलाके के साथ बैठक कर शांति बनाये रखेने की अपील की है.
Sambhal Violence : संभल में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। हाल ही में हुई हिंसा के बाद यह पहला जुमे का दिन है, जिसके चलते सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने इलाके में कई सख्त कदम उठाए हैं। इलाके में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए शाम के समय जामा मस्जिद और आसपास के प्रभावित क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:
सफाई और पत्थरों की सफाई: नगर पालिका की मदद से मस्जिद के आसपास से पत्थर और छोटी रोड़ियां हटा दी गई हैं ताकि कोई शरारती तत्व इनका दुरुपयोग न कर सके।
मंडलायुक्त ने क्या कहा
मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा, ''जुमे की नमाज के मद्देनजर आज हमारे सभी अधिकारियों ने फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। हमने लोगों के साथ बैठकें भी की हैं, शांति समितियों और विभिन्न मस्जिदों के मौलवियों की भी बातचीत की है। कल की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से होगी। सभी अपनी-अपनी मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे। इन सबके बावजूद हम सतर्क हैं। संभल में आवश्यक बल तैनात है। सभी संवेदनशील इलाकों में बल तैनात है। आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। सभी ने आश्वासन दिया है कि नमाज हर जगह शांतिपूर्ण तरीके से होगी। हमारे मंडल के सभी 5 जिलों में इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है...बाहरी ताकतें यहां न घुस पाएं हम इस पर नजर रख रहे हैं। हम सोशल मीडिया और दूसरे माध्यमों पर भी नजर रख रहे हैं, जिनके जरिए लोग उकसाते हैं या अफ़वाहें फैलाते हैं।