दिल्ली को मिला नया पुलिस प्रमुख, एसबीके सिंह को अतिरिक्त जिम्मेदारी

केंद्र सरकार ने 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा। संजय अरोड़ा का कार्यकाल 31 जुलाई को पूरा हुआ।;

Update: 2025-07-31 08:45 GMT
डीजी होमगार्ड एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस कमिश्नर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

SBK Singh Delhi Police Commissioner: दिल्ली पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति को लेकर चला आ रहा इंतजार अब खत्म हो गया है। केंद्र सरकार ने 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में होमगार्ड के महानिदेशक एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का निर्णय लिया है।गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी की अनुमति से एसबीके सिंह को 1 अगस्त 2025 से आगामी आदेश तक यह अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

पहले भी हुई है ऐसी नियुक्ति

दिल्ली पुलिस के मौजूदा कमिश्नर संजय अरोड़ा का तीन साल का कार्यकाल 31 जुलाई को पूरा हो गया। यह पहला मौका नहीं है जब सेवानिवृत्ति के दिन ही नए कमिश्नर के नाम की घोषणा की गई हो। इसी तरह, पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना का एक साल का कार्यकाल भी 31 जुलाई 2022 को समाप्त हुआ था। उस दिन अचानक सरकार ने आईटीबीपी के तत्कालीन डीजी संजय अरोड़ा को दिल्ली पुलिस कमिश्नर नियुक्त कर दिया था।

संजय अरोड़ा का कार्यकाल

राकेश अस्थाना के बाद संजय अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस की कमान संभाली थी। अस्थाना के कार्यकाल के दौरान कानून-व्यवस्था से लेकर पुलिस बल के कल्याण तक कई उल्लेखनीय पहल हुईं। माना जा रहा था कि उन्हें सेवा विस्तार मिलेगा, और इससे जुड़ी खबरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। मगर अंतिम क्षणों में ही बदलाव की घोषणा की गई थी। 

सीबीआई या ईडी प्रमुख की तरह दिल्ली पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति भी एक समिति करती है जिसमें नेता प्रतिपक्ष भी शामिल होते हैं। हालांकि अतिरिक्त जिम्मेदारी जब किसी शख्स को दी जाती है तो यह बाध्यता समाप्त हो जाती है। 

Tags:    

Similar News