कुलगाम मुठभेड़: सेना ने एक आतंकी को किया ढेर, ऑपरेशन अब भी जारी
Kashmir terrorism: सेना ने कहा कि रातभर रुक-रुक कर भीषण गोलीबारी होती रही. सतर्क जवानों ने सटीक जवाबी कार्रवाई करते हुए संपर्क बनाए रखा और घेरा कसते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया.;
Kulgam encounter: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखाल गांव में शुक्रवार रात शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया है. भारतीय सेना ने शनिवार सुबह इसकी पुष्टि की. सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने खुफिया इनपुट के आधार पर कुलगाम के अखाल गांव में तलाशी अभियान शुरू किया था. जैसे ही इलाके की घेराबंदी की गई, छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
सेना की चिनार कोर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि रातभर रुक-रुक कर भीषण गोलीबारी होती रही. सतर्क जवानों ने सटीक जवाबी कार्रवाई करते हुए संपर्क बनाए रखा और घेरा कसते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया. सेना ने कहा कि इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. क्योंकि इनपुट्स के अनुसार चार से पांच आतंकवादियों का एक समूह वहां छिपा हुआ था. अंदेशा है कि इलाके में एक बड़ा आतंकी समूह सक्रिय है. ऑपरेशन को पूरी सतर्कता से आगे बढ़ाया जा रहा है.
एक हफ्ते में दूसरी बड़ी मुठभेड़
यह पिछले एक सप्ताह में कश्मीर में हुई दूसरी बड़ी मुठभेड़ है. इससे पहले पिछले हफ्ते श्रीनगर के बाहरी पहाड़ी क्षेत्र में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे.
पहलगाम हमले से जुड़ा था आतंकी समूह
गृह मंत्री अमित शाह ने उस मुठभेड़ को 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए पर्यटकों पर हमले से जोड़ते हुए कहा था किये वही आतंकी थे, जिन्होंने बैसरन घाटी में 25 पर्यटकों और एक स्थानीय की हत्या की थी. उस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया था और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव भी काफी बढ़ गया था.