भटवाड़ी भूस्खलन की ग्राउंड रिपोर्ट: रास्ते बंद, पहाड़ों से गिरा मलबा, देखें VIDEO
भटवाड़ी में सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूट चुका है. हालांकि, स्थानीय कामगारों और मशीनों की मदद से कुछ रास्तों को अस्थायी रूप से साफ कर दिया गया है, जिससे छोटी गाड़ियों का आवागमन शुरू हो गया है.;
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूस्खलन और भारी बारिश से हालात बेहद खराब हो गए हैं. 5 अगस्त को तेज बारिश के बाद कई इलाकों में पहाड़ टूटकर रास्तों पर गिर गए. खासकर उत्तरकाशी से भटवाड़ी के बीच का रास्ता काफी प्रभावित हुआ है, जहां जगह-जगह मलबा जमा हो गया है और सड़कें टूट गई हैं.
जब द फेडरल देश की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि मुनि की रेती से आगे बढ़ते हुए पहाड़ी से पत्थर और मिट्टी गिरने के कारण रास्ता लगभग आधा मलबे में दब चुका है. रास्ते में दरारें भी हैं, जिससे आगे बढ़ना खतरे से खाली नहीं है. नीचे भागीरथी नदी बह रही है और जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.
CM धामी का हवाई सर्वे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद हवाई सर्वे कर स्थिति का जायज़ा लिया है. अब तक 250 से ज्यादा लोगों को हेलीकॉप्टर के ज़रिए रेस्क्यू किया जा चुका है. राहत कार्य में आईटीबीपी, सेना और प्रशासन लगातार जुटे हैं. खाने-पीने की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है.
ट्राला चालकों की मेहनत
एक ट्राला चालक सुलेमान ने बताया कि वह देहरादून से 8-10 मशीनें लेकर यहां तक पहुंचे हैं. कई जगहों पर रास्ता इतना खराब था कि मशीनें ट्राले से उतारकर पैदल खींचकर ले जानी पड़ीं. हमने चार बार मशीनें ट्राले से उतारकर मलबा हटाया और फिर ट्राला आगे बढ़ाया.
भटवाड़ी की हालत
भटवाड़ी में सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूट चुका है. हालांकि, स्थानीय कामगारों और मशीनों की मदद से कुछ रास्तों को अस्थायी रूप से साफ कर दिया गया है, जिससे छोटी गाड़ियों का आवागमन शुरू हो गया है. बड़ी गाड़ियों के लिए रास्ता अभी भी बाधित है, एक राहत कर्मी ने बताया कि कल तक पूरा रास्ता बंद था. आज सुबह 9:30 बजे तक कुछ मार्ग खोले गए हैं. उम्मीद है कि कल या परसों तक पुल और आगे की सड़क भी खुल जाएगी.
वैकल्पिक मार्ग तैयार करने की कोशिश
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द वैकल्पिक मार्ग तैयार किए जाएं, ताकि लोगों को राहत पहुंचाई जा सके और जरूरी सामान तथा दवाएं गांवों तक भेजी जा सकें.