रेखा गुप्ता को ही क्यों मिली कमान? बीजेपी की रणनीति के समझें मायने

Rekha Gupta new CM: रेखा गुप्ता BJP की शालीमार बाग से विधायक हैं. बीजेपी ने अगर उनको सीएम के तौर पर चुना तो जरूर इसके कुछ दूरगामी सोच रही होगी.;

Update: 2025-02-20 10:31 GMT

CM Rekha Gupta: बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता में वापसी के लिए करीब ढाई दशक का इंतजार किया और आखिरकार 27 साल के लंबे इंतजार के बाद आज भाजपा की सरकार बन गई. पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता ने दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी शपथ ली. इस भव्य समारोह का गवाह बनने के लिए बीजेपी और एनडीए के घटक दलों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य राजनेता शामिल हुए. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा सभी प्रमुख केंद्रीय मंत्री और पार्टी के सभी सीनियर नेता और पदाधिकारी भी शामिल हुए. लेकिन इन सबके बीच सबके जेहन में एक सवाल जरूर कौंध रहा होगा कि आखिर दिल्ली में सीनियर नेताओं और अरविंद केजरीवाल को चुनाव में पटखनी देने वाले प्रवेश वर्मा को छोड़कर बीजेपी ने मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता को क्यों चुना?

रेखा गुप्ता BJP की शालीमार बाग से विधायक हैं. बीजेपी ने अगर उनको सीएम के तौर पर चुना तो जरूर इसके कुछ दूरगामी सोच रही होगी. इनमें से कुछ कारणों को जानने की कोशिश करते हैं.

महिला वोटरों तक पहुंच

रेखा गुप्ता की दिल्ली मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्ति बीजेपी की उस रणनीति को दिखाती है, जो महिला मतदाताओं के समर्थन को मजबूत करने की ओर इशारा करती है, जिन्होंने पार्टी की चुनावी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अपने 'संकल्प पत्र' में पार्टी ने महिलाओं के लिए ₹2,500 की मासिक वित्तीय सहायता सहित कई लाभ देने का वादा किया है.

बीजेपी यह उम्मीद कर रही है कि वह इस धारणा को तोड़ेगी कि पार्टी चुनाव जीतने के लिए महिला वोटरों पर निर्भर है. लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में नहीं नियुक्त करती. रेखा गुप्ता वर्तमान में देश की दूसरी महिला मुख्यमंत्री बनेंगी. वहीं, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी पहलेसे पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यरत हैं.

व्यापारी समुदाय

नई दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बनिया (वैश्य) समुदाय से आती हैं. जो मुख्य रूप से व्यापारी वर्ग हैं. व्यापारी समुदाय बीजेपी का एक प्रमुख वोटर रहा है. जो अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के समय से पार्टी का हिस्सा है.

बीजेपी के एक नेता का कहना है कि बनिया बीजेपी के दिल्ली यूनिट की रीढ़ रहे हैं. जबकि सरकार की नीतियां समावेशी हैं, गुप्ता की नियुक्ति इस रिश्ते को और मजबूत करेगी.

जमीनी स्तर के नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए X पर पोस्ट किया कि रेखा गुप्ता जी को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई. वह जमीनी स्तर से उभरी हैं. जिन्होंने छात्र राजनीति, राज्य संगठन, नगरपालिका प्रशासन में सक्रिय रूप से काम किया और अब विधायक तथा मुख्यमंत्री भी बनी हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि वह दिल्ली के विकास के लिए पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगी. उन्हें मेरी शुभकामनाएं, उनके कार्यकाल के लिए. ऐसे में रेखा गुप्ता की मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्ति बीजेपी के युवा नेताओं को तैयार करने की रणनीति को उजागर करती है. इससे यह धारणा भी कमजोर हुई है कि पार्टी बाहरी नेताओं को प्रमोट करती है.

Tags:    

Similar News