वाघा बॉर्डर पर रोकी गई बारात, भारत-पाक रिश्तों का असर
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
25 th April live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में खटास आ गई है। इस हमले के बाद राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक परिवार की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। 30 अप्रैल को होने वाली शादी में तब खलल पड़ गया, जब बारात गुरुवार को वाघा-अटारी सीमा पर पहुंच गई और उसे पाकिस्तान में प्रवेश नहीं दिया गया, जिससे उन्हें घर वापस लौटना पड़ा।
दिल्ली के मेयर बीजेपी के राजा इक़बाल बनें. राजा इक़बाल को 133 वोट मिले. जबकि, कांग्रेस के उम्मीदवार मनदीप को केवल आठ वोट मिले.
पहलगाम हमले पर अमेरिकी यहूदी समिति के मुख्य नीति एवं राजनीतिक मामलों के अधिकारी जेसन इसाकसन कहते हैं, "यह सोचने के लिए बहुत अधिक कल्पना की आवश्यकता नहीं है कि यदि पाकिस्तानी समाज या सेना या खुफिया सेवाओं के तत्वों द्वारा इस आंदोलन को वित्त पोषण या समर्थन नहीं दिया गया... तो यह सोचना कोई बड़ी कल्पना नहीं है कि इसमें पाकिस्तान की कुछ संलिप्तता हो सकती है..."
पाकिस्तानी भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम को आमंत्रित करने पर आलोचना का जवाब देते हुए, ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कहा, "नीरज चोपड़ा क्लासिक में प्रतिस्पर्धा करने के लिए अरशद नदीम को आमंत्रित करने के मेरे फैसले के बारे में बहुत चर्चा हुई है, और इसमें से अधिकांश नफरत और गाली-गलौज ही है...मैंने अरशद को जो निमंत्रण दिया था, वह एक एथलीट की ओर से दूसरे एथलीट को था - इससे ज्यादा कुछ नहीं, इससे कम भी नहीं...
पहलगाम में आतंकवादी हमलों से दो दिन पहले, सोमवार को सभी एथलीटों को निमंत्रण भेजा गया था...पिछले 48 घंटों में जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद एनसी क्लासिक में अरशद की उपस्थिति पूरी तरह से असंभव थी। मुझे विश्वास है कि हमारे देश की प्रतिक्रिया एक राष्ट्र के रूप में हमारी ताकत दिखाएगी और न्याय होगा..."
पहलगाम आतंकी हमले पर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल कहते हैं, "...मेरे पास प्रधानमंत्री के लिए कुछ सुझाव हैं। संसद का एक विशेष सत्र बुलाकर इस पर चर्चा की जानी चाहिए और सभी से सुझाव लिए जाने चाहिए। देश उनके साथ खड़ा है... आतंकवादी तो आतंकवादी है, उसका कोई धर्म नहीं होता... एक प्रस्ताव पारित कर दुनिया के सामने देश की भावना को व्यक्त किया जाना चाहिए... हमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, रूस और दक्षिण अमेरिका जैसे देशों में भेजना चाहिए, ताकि हम उन्हें वैश्विक स्तर पर स्थिति के बारे में बता सकें। अगर हम यह कदम नहीं उठाएंगे तो हम कूटनीतिक दबाव नहीं बना पाएंगे..."
सुरक्षा बल जब तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी आसिफ शेख के घर में एक संदिग्ध बॉक्स बरामद हुआ, जिससे तार बाहर निकले हुए थे। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई कि यह एक IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) हो सकता है। इसके बाद मौके पर भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (RR) की इंजीनियरिंग टीम बुलाई गई। बम की पुष्टि होते ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से बॉक्स को मौके पर ही विस्फोट से नष्ट कर दिया गया, जिससे ज़ोरदार धमाका हुआ।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में हमले के मुख्य साजिशकर्ता माने जा रहे आतंकी आसिफ शेख के मोगामा स्थित घर को विस्फोटकों की मदद से नष्ट कर दिया गया।
पहलगाम आतंकी हमले में शामिल एक आरोपी आदिल शेख के खिलाफ जम्मू कश्मीर सरकार की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई। उसके घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया है।