पाकिस्तान ने एयरोस्पेस किया बंद, भारत की 800 उड़ाने होंगी प्रभावित
पहलगाम आतंकी हमले में शामिल एक आरोपी आदिल शेख के खिलाफ जम्मू कश्मीर सरकार की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई। उसके घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया है।
भारतीय फौज का कहना है कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से रात में फायरिंग की गई जिसका जवाब पुख्ता तौर से दिया गया।
अमेरिका ने भारत में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है और इस कठिन समय में भारत के प्रति एकजुटता जताई है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा,"जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप और विदेश मंत्री रुबियो पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं, अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और आतंकवाद के हर कृत्य की सख्त निंदा करता है।"
पहलगाम के गुनहगारों को पकड़ने के लिए जम्मू-कश्मीर के अलग अलग हिस्सों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इन सबके बीच बांदीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों- आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो चुकी है।
नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने राहुल, सोनिया और सैम पित्रोदा के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। इस मामले में आज सुनवाई होगी।
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अपने सैनिकों की तैनाती कर दी है। इसी के साथ, देश के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने अपना ढाका दौरा स्थगित कर दिया है। वे 27-28 अप्रैल को बांग्लादेश की यात्रा पर जाने वाले थे।
हैदराबाद एलएससी एमएलसी सीट के लिए मतों की आज गणना होगी।