GST को लेकर बड़ा फैसला, अब दो स्लैब ही रहेंगे, इंश्योरेस सर्विसेज हुई GST फ्री
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
3rd september live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
GST काउंसिल ने हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस पर GST घटाकर ज़ीरो परसेंट (0%) कर दिया है। अब तक इस पर जीएसटी 18% था।
इस बैठक में 33 सदस्यीय समिति आठ साल पुराने जीएसटी कर ढांचे में बड़े बदलावों पर चर्चा की है। इससे पहले 15 अगस्त को पीएम मोदी ने लाल किले से जीएसटी में संसोधन की बात कही थी। इसके बाद सरकार ने जीएसटी की दो मुख्य दरें तय करने का प्रस्ताव रखा था। इसमें पहला पांच फीसदी और दूसरा 18 फीसदी। वहीं इसके अलावा, लक्जरी और हानिकारक वस्तुओं (जैसे शराब, तंबाकू आदि) पर 40 प्रतिशत का विशेष कर लगाने का प्रस्ताव था।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में बड़े फैसले हुए हैं। काउंसिल ने मौजूदा 12 फीसदी और 18 फीसदी दरों को हटा दिया है। इसके साथ ही अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी को मंजूरी दे दी गई है।
बीआरएस से निलंबित किए जाने के बाद के कविता ने MLC पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि पार्टी विरोध कार्य के आरोप में उनके पिता के चंद्रशेखर राव ने निलंबित करने का फैसला सुनाया था।
पंजाब के सभी 23 जिलों को भगवंत मान सरकार ने बाढ़ प्रभावित घोषित किया है। बता दें कि 12 जिलों पर अधिक असर हुआ है। कुल 15 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 29 लोगों की मौत हुई है। राज्य की सभी प्रमुख नदिया, सतलज,व्यास, रावी और घग्गर उफान पर हैं।
तीन सितंबर को सुबह पांच बजे के आंकड़ों के मुताबिक पुराने रेल पुव पर यमुना नदी का जलस्तर 206.74 पर है। हथनी कुंड बैराज पर डिस्चार्ज 170728 क्यूसेक, वज़ीराबाद बैराज डिस्चार्ज 125485 क्यूसेक ओखला बैराज डिस्चार्ज 165145 क्यूसेक है।
दिल्ली-एनसीआर में भी लगातार बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव और यातायात बाधित हो गया है। इसी वजह से प्रशासन ने लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी है। हालांकि, गुरुग्राम में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी होने के बावजूद जिला प्रशासन ने स्कूलों को लेकर कोई एडवाइजरी घोषित नहीं की है।
उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग (IMD) की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा कदम उठाया है। नैनीताल, शिमला, चंडीगढ़, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में 3 सितंबर 2025 को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, नदियों-नालों के पास न जाएं और कमजोर या जर्जर इमारतों से दूर रहें।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता आज से फिर जनसुनवाई करेंगी। बता दें कुछ दिन पहले एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया था जिसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।