बारामूला से लेकर भूज तक 26 जगहों पर देखे गए ड्रोन: रक्षा सूत्र
कश्मीर के बडगाम और अवंतीपोरा तथा राजस्थान के बाड़मेर जिले के उत्तरलाई कस्बे में कई ड्रोनों को रोका गया: रक्षा सूत्र
पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में ड्रोन अटैक की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. पूरे इलाके में सायरन बज रहा है और ब्लैकआउट किया गया है. भारत का एयर डिफेंस सिस्टम इस हमले का करारा जवाब दे रहा है. बताया जा रहा है कि भारत ने पाक के कई ड्रोन मार गिराए हैं.
#WATCH | J&K | Red streaks seen and explosions can be heard as India's air defence intercepts Pakistani drones amid blackout in Rajouri
— ANI (@ANI) May 9, 2025
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/rSTkTKY0IV
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र देश के 24 एयरपोर्ट्स पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स की आवाजाही पर लगी रोक को अब 15 मई सुबह 5:29 बजे तक बढ़ा दिया है. ये निर्णय सुरक्षाकारणों के चलते लिया गया है.
पाकिस्तान ने आज शाम फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. जम्मू-कश्मीर के उरी और पुंछ सेक्टर में सीमा पार से गोलाबारी की गई. पाकिस्तान की ओर से जानबूझकर नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया. इस बीच जम्मू एयरपोर्ट के सायरन बजने के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया.
भारत सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान ने भारतीय शहरों को निशाना बनाने के लिए 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया. लेकिन भारत ने पाकिस्तान के ज्यादातर ड्रोन नाकाम कर दिए.
चंडीगढ़ में रेस्टोरेंट सहित सभी दुकानें आज 9 मई 2025 को शाम 7:00 बजे तक बंद करनी होंगी. हालांकि, ये आदेश मेडिकल दुकानों पर लागू नहीं होंगे।
ALERT
— Chandigarh Admn (@chandigarh_admn) May 9, 2025
All shop establishments including restaurants in Chandigarh are required to be closed by 7:00 PM today, May 9, 2025. However these orders will not be applicable for medical shops.
DC Chandigarh
पाकिस्तान की ओर से भारी सीमा पार से की गई गोलाबारी और ड्रोन तथा मिसाइल हमलों के प्रयास के बाद नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले राजौरी के निवासियों ने सुरक्षित क्षेत्रों की ओर जाना शुरू कर दिया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की चलते भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ. BSE Sensex 880 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं, NSE Nifty ने 265 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार खत्म किया.
पाकिस्तान से तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर में स्कूलों को 12 मई तक बंद करने का फैसला किया गया है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्थानीय लोगों से बातचीत की, जो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच वर्तमान में सांबा में सुरक्षित स्थान पर रह रहे हैं।