Indias Got Latent विवाद के बीच Samay Raina की कॉमेडी पर Varun Dhawan की टिप्पणी वायरल

Varun Dhawan comment on Samay Raina comedy goes viral amid India Got Latent controversy;

Update: 2025-02-12 11:46 GMT

स्टैंड-अप समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर रणवीर अल्लाहबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी पर बवाल मच गया है. शिकायतें दर्ज होने से लेकर गंभीर ट्रोलिंग तक, समय, रणवीर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा जांच के दायरे में हैं. इस विवाद के बीच बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बताते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने इस शो का हिस्सा न बनने का फैसला क्यों किया. विडंबना ये है कि ये बातचीत रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर हुई थी.

जब वरुण से रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में कॉमेडी और इसकी लोकप्रियता के बारे में पूछा गया, तो वरुण ने बताया कि उन्हें 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में गेस्ट के रूप में इन्वाइट किया गया था. हालांकि उन्होंने इस शो में न जाने का फैसला किया. एक्टर ने कहा, उन्होंने मुझसे शो में आने के लिए कहा और ईमानदारी से कहूं तो मैं इसमें शामिल होना पसंद करूंगा, लेकिन मेरी चिंता ये है कि इसका हम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. जितना ज्यादा आप इस तरह के कॉमेडी से ध्यान आकर्षित करते हैं, कभी-कभी ये विवाद बन जाता है.

वरुण के ऐसा कहने के बाद, रणवीर ने उन्हें इस बात पर पुनर्विचार करने के लिए कहा कि उनकी उपस्थिति कितनी मनोरंजक होगी. हालांकि वरुण अपनी बात पर अड़े रहे और कहा कि उन्हें मुझे शो के कॉमेडी से कोई समस्या नहीं है, लेकिन ये एक जोखिम भरा कदम होगा. एक्टर ने कहा, मैं इसे तुरंत करूंगा. मैं अपने लिए चिंतित नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि जिन टीमों के साथ मैं काम करता हूं, वो चिंतित हो सकती हैं. मुझे ये तब करना होगा जब मैं किसी चीज का प्रमोशन नहीं कर रहा हूं क्योंकि ये निश्चित रूप से क्रॉसफायर होगा.

क्या है इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद?

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद उन्हें देशभर में ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. 'ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन' ने समय रैना, उनके शो और रणवीर इलाहाबादिया पर बैन लगाने की बात कही और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी. हालांकि अल्लाहबादिया ने इस विवाद के लिए माफी मांग ली है, जबकि दो ने चुप रहना बेहतर समझा.

Tags:    

Similar News