AIMIM ने जताया भरोसा, क्या अब ताहिर हुसैन को मिलेगा जनता का साथ?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में द फेडरल देश की टीम आज मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र पहुंची है. यब इलाका साल 2020 में दंगो से ग्रस्त रहा था. इस बार इसी दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को AIMIM ने अपना उम्मीदवार बनाया है. अब सवाल यब है कि क्या यहां कि जनता ताहिर हुसैन के प्रति जो सहानुभूति है, उसे वोट में बदलेगी. क्योंकि ये एक मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र है. कांग्रेस और आप ने भी मुस्लिम उम्मीदवार ही मैदान में उतारे हैं. जबकि, भाजपा ने मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दिया है. ताहिर हुसैन की बात करें तो वो फिलहाल जेल में हैं और उनके बेटे प्रचार की कमान संभाल रहे हैं.;
By : The Federal
Update: 2025-01-25 09:37 GMT