सियासत में आजम की वापसी? SP में नया चेहरा या नई कहानी!
जेल से 23 महीने बाद बाहर आए आज़म ख़ान अपने पुराने अंदाज़ में आ गए हैं। आज़म ने बीएसपी जाने के सवाल पर कहा है कि वो इतने भी बेवकूफ नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने मुलायम सिंह यादव को लेकर भावनात्मक बयान भी दिया है। अखिलेश यादव 8 अक्टूबर को रामपुर जा कर आज़म ख़ान से मिलेंगे।
By : The Federal
Update: 2025-09-25 18:00 GMT