Delhi election: दंगो में भूली 'आप', जनता नहीं करेगी माफ!
मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में जनता की राय आम आदमी पार्टी के हित में नहीं है. यह वह इलाका है, जहां पर 2020 में दंगो में काफी हिंसा हुई थी. ऐसे में जब द फेडरल देश की टीम जनता के बीच उनकी राय जानने निकली है तो कहीं ना कहीं उनमें इस बात का गुस्सा दिखा है कि जब उन्हें आम आदमी पार्टी की जरूरत थी तो कोई उनके साथ आकर खड़ा नहीं हुआ. अब फिर जनता उनके साथ क्यों खड़ी हो?;
By : The Federal
Update: 2025-01-25 08:56 GMT