देश को विश्व पटल में दिलाई पहचान, फिर भी नहीं मिला 'सम्मान'!
देश में खिलाड़ियों की अनदेखी के किस्से कम नहीं हैं. ऐसी ही एक कहानी तीन पैरालिम्पिक्स खिलाड़ियों की है. जिन्होंने तमाम शारीरिक बंदिशों के बावजूद बोटिंग में भारत का नाम विश्व पटल में ऊंचा किया है. इन्होंने भारत को बोटिंग प्रतिस्पर्धा में गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल दिलवाए. लेकिन इनको सरकार की तरफ से वह सम्मान नहीं मिला, जिसके ये हकदार हैं.;
By : The Federal
Update: 2025-02-04 14:39 GMT